25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी प्रेग्नेंट हुई तो अमन ने कर दी हत्या : सीमा सिंह

 अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा की मौत के मामले में नए पहलू सामने आ रहे हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Astha Awasthi

Jul 24, 2015

sara

sara

लखनऊ। यूपी में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा की मौत के मामले में नए पहलू सामने आ रहे हैं। गुरुवार दोपहर को फीरोजाबाद महिला थाना की प्रभारी मिथिलेश सेंगर और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अतर सिंह ने गोमतीनगर के विरामखंड स्थित सारा के घर में करीब डेढ़ घंटे तक उसकी मां सीमा सिंह के बयान दर्ज किए। इस दौरान सीमा सिंह ने अमनमणि पर हत्या का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अमनमणि उनकी बेटी को घुमाने के बहाने ले गया और निर्दयता से हत्या कर दी। वही सीमा सिंह ने फीरोजाबाद पुलिस के सामने सारा के गर्भवती होने की आशंका जताई है। सीमा ने बताया कि सारा ने अपनी मौत से करीब दो महीने पहले बच्चों के बारे में जानकारी ली थी।

सारा की मां सीमा सिंह ने बताया कि बेटी के प्रेग्नेंट होने से उसका पति अमनमणि नाराज था। इस वजह से अमन ने सारा का मर्डर कर दिया और यह दावा किया कि सारा की जान एक्सीडेंट में गई थी। सारा के भाई का भी आरोप है कि सारा जब पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी तो अमन ने उसका अबॉर्शन करा दिया था। सारा और अमन का मैरिज सर्टिफिकेट भी सामने आया है जो कि जला हुआ था।

सारा के भाई हर्ष ने बताया कि पहली बार जब सारा प्रेग्नेंट हुई तो अमन ने उसका अबॉर्शन करा दिया था। दूसरी बार भी वह यही चाहता था लेकिन शायद सारा ने इससे इनकार कर दिया होगा। इसलिए सारा को मारने की साजिश रची गई। हर्ष के मुताबिक, अगर सारा बच्चे को जन्म दे देती तो वह अमन का बच्चा होने के चलते उसका वारिस हो जाता। अमन यह नहीं चाहता था। इसलिए उसने सारा को मारने की साजिश रची थी।

ये भी पढ़ें

image