सारा के भाई हर्ष ने बताया कि पहली बार जब सारा प्रेग्नेंट हुई तो अमन ने उसका अबॉर्शन करा दिया था। दूसरी बार भी वह यही चाहता था लेकिन शायद सारा ने इससे इनकार कर दिया होगा। इसलिए सारा को मारने की साजिश रची गई। हर्ष के मुताबिक, अगर सारा बच्चे को जन्म दे देती तो वह अमन का बच्चा होने के चलते उसका वारिस हो जाता। अमन यह नहीं चाहता था। इसलिए उसने सारा को मारने की साजिश रची थी।