18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ सुपर जाइंट्स: जर्सी लांचिंग में संजीव गोयनका ने कहा, पहले हम जीतेंगे, जारी किया थीम सांग

इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी पहली जर्सी लांच कर दी है। फैशन डिजाइनर कुनाल रावल ने जर्सी को डिजाइन किया है। टीम का थीम सांग भी जारी हुआ, जिसे बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने गाया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Mar 23, 2022

ipl_team_jersey.jpg

ipl team jerey

आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार को अपनी पहली जर्सी लांच कर दी। जर्सी हरे और केसरिया रंग की है। ऑनलाइन माध्यम से टीम की जर्सी की लांचिंग हुई। जर्सी को फैशन डिजाइनर कुनाल रावल ने डिजाइन किया है। जर्सी पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ ही कई कंपनियों के लोगो भी बने हैं। टीम ने थीम सांग 'अब अपनी बारी' भी जारी किया।

आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने टीम की हलके आसमानी रंग की जर्सी पर ‘गरुड़’ के प्रतीक चिन्ह का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ‘अपनी उड़ान भरने के लिए तैयार’ है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मानते है कि सफलता सही काम के लिए सही लोगों का चयन पर निर्भर करती है। जर्सी में कंधे में केसरिया और कमर पर हरे रंग की पट्टी है। साथ ही कई कंपनियों के लोगो भी बने हुए हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम ने अपने थीम सांग का वीडियो अब अपनी बारी है टैगलाइन के साथ लांच कर दिया। थीम सांग में टीम के खिलाड़ी तो हैं ही साथ लखनवी संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरें भी दिखाई गई हैं। आईपीएस में लखनऊ सुपर जाइंट्स 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।

ये भी पढ़े : शहीदी दिवसः किस दबाव के चलते कानपुर के लिए निकले थे भगत सिंह

'अब अपनी बारी है' थीम सांग

लखनऊ सुर जाइंट्स अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। लांच हुए थीम सांग से ही टीम के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है। थीम सांग को सिंगर बादशाह ने गाया और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफी की है। वीडियों लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों की झलक के साथ ही खिलाड़ियों का जज्बा नजर आ रहा।

ये भी पढ़े : कच्चा बादाम के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा ये गाना

संजीव गोयनका ने कहा पहले हम जीतेंगे

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि लखनऊ में, हम लोग ‘पहले आप, पहले आप' कहते हैं, लेकिन यहां हमारी टीम कहेगी ‘पहले हम’। हम यहां पहले जीतने आए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स अपनी शानदार जीत के साथ आईपीएल में एंट्री करेगी।