
cm yogi
लखनऊ. टी-20 विश्वकप में भारत पाकिस्तान मैच में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार सख्त हो गई है। यूपी सरकार ने ऐसे लोगों को पहचान कर उन पर देशद्रोह का केस दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। यूपी पुलिस ने इस मामले में कथिततौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने और जीत का जश्न मनाने के आरोप में पांच जिलों के सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। साथ ही चार को हिरासत में लिया गया है।
तत्काल एक्शन के निर्देश : सीएम योगी
भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद इंटरनेट पर कई आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए। इन देशद्रोही गतिविधियों की जानकारी संज्ञान में आने पर सीएम योगी आदित्यनाथ की भौहें तन गई और तत्काल इस पर एक्शन लेने का निर्देश दिया।
पांच मुकदमों में सात व्यक्ति नामजद :- उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकृत ट्विटर हैंडल से बुधवार को बताया गया कि आगरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर में पांच मुकदमों में सात व्यक्तियों को नामजद किया गया। इनमें से चार को हिरासत में लिया गया है जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मुकदमों में विवेचना शुरू कर दी गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कई हिरासत में :- इस मामले में आगरा के जगदीशपुरा थाना में तीन पर केस दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया गया है। बरेली के इज्जतनगर थाना में दो केस दर्ज हैं। इसके साथ बदायूं के फेजगंज बेहटा में एक के खिलाफ केस दर्ज कर उसको हिरासत में लिया गया है। सीतापुर के रामपुर मथुरा में केस दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है।
Updated on:
28 Oct 2021 10:28 am
Published on:
28 Oct 2021 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
