19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ से वाराणसी तक लखनऊ से बनारस की सीधी फ्लाइट जल्द शुरू, एक घंटे में पहुंचेंगे काशी

लखनऊ से वाारणसी के लिए जल्द ही सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू होगी। यह सेवा शुरू होने से छोटे शहरों की दूरी भी कम होगी, साथ ही पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Flight

Flight File Phhoto

हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व छोटे शहरों की दूरी को कम करने के लिए लखनऊ से वाराणसी तक की फ्लाइट सेवा शुरू किए जाने की तैयारी है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुरोध पर लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सुविधा के लिए सभी अनुसूचित घरेलू एयरलाईनों के साथ बातचीत चल रही है। शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। यह फ्लाइट सेवा शुरू होने से लखननऊ से वाराणसी पहुंचने में अधिकतम एक घंटे का समय लग सकता है। अभी तक ट्रेन या कार से लखनऊ से काशी ट्रैवल करने में 7-9 घंटे लगते हैं।

वाराणसी हवाई अड्डे पर 414 विमानों का आवागमन

वर्तमान में वाराणसी हवाई अड्डे से हर सप्ताह 414 विमानों का आवागमन होता है। पांच एयरलाइन कंपनी- इंडिगों, एयरइंडिया, गो-फर्स्ट एअर, स्पाइस जेट, विस्तारा विमानो का संचालन कर रही है। इसके अलावा वाराणसी से अहमदाबाद, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, गोरखपुर, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुम्बई, पटना और लखनऊ के लिए उड़ाने उपलब्ध हैं। लखनऊ से काशी के लिए सीधी हवाई सुविधा शुरू होने से यात्रियों को कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने का लाभ मिलेगा। साथ ही इससे रोजगार और राजस्व भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें - देश की सबसे महंगी कांवड़ बनती है यूपी में, खरीदने वालों की दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लगती है लाइन

पर्यटन को भी बढ़ावा

वाराणसी विश्व विख्यात धार्मिक नगरी है। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वाराणसी के प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाओं से युक्त किया गया है। देश-विदेश के पर्यटक एवं श्रद्घालु पूरे वर्ष भर यहां आते रहते है। इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी और सेवा क्षेत्र जैसे होटल, रेस्टोरेंट व ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का बिजनेस बढ़ेगा। उन्होने बताया कि उनकी पहल पर केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी भारत सरकार ने भी केन्द्रीय विमानन जी से लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा संचालित करने का अनुरोध किया था।