
लखनऊ पुलिस के तीन सिपाहियों को मिली पांच किमी दौड़ की सजा, आखिर क्यों ?
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Unique punishment लखनऊ पुलिस के तीन सिपाही बिना विभागीय अनुमति लिए अपने साथी की शादी में वाराणसी चले गए। जब सीनियर अफसर को इसकी सूचना हुई तो वह नाराज हो गए। और अनुशासनहीनता के आरोप में तीनों सिपाहियों को अनोखी सजा दी। अफसर ने बेहद सख्ती से शुक्रवार सुबह छह बजे पुलिस लाइन में तीनों को पांच किमी दौड़ लगाने के निर्देश दिए हैं। और तीनों ने अपनी सजा को पूरा किया। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के इस आदेश पर इस वक्त सीाी चर्चा कर रहे है।
अनुशासनहीनता की वजह से मिली सजा :- गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन की ओर से जारी आदेश का पत्र वायरल हो गया। दरअसल, मामला यह था कि, गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही लक्ष्मी नारायण, अनिल यादव और आशुतोष यादव 29 अप्रैल को अपने साथी ओमकार पटेल की शादी में वाराणसी गए थे। डीसीपी ने बताया कि, पुलिसकर्मियों के यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसके आधार पर तीनों को सजा दी गई है।
आदेशों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे डीसीपी :- डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन अपने आदेशों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं। पूर्व में जारी एक आदेश में डीसीपी ने एसीपी व इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों की परीक्षा लेने का निर्णय लिया था। परीक्षा में पास होने के आधार पर पुलिसकर्मियों का कार्य विभाजन के साथ उन्हें दायित्व सौंपने की बात कही गई थी। कुछ पुलिसकर्मियों ने परीक्षा भी दी थी। हालांकि डीसीपी का यह प्रयोग आगे नहीं बढ़ सका और इसको लेकर विवाद भी खड़े हुए थे। एक बार फिर डीसीपी की ओर से तीनों पुलिसकर्मियों को दी गई सजा काफी चर्चा में है।
Published on:
28 May 2021 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
