आगामी 12 जनवरी को लखनऊ यूनिवर्सिटी में होने वाले 59वें दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। इसमें शिक्षक,छात्र व अतिथी भारतीय वेश-भूषा में ही नजर आएंगे। इससे पहले यूनिवर्सिटी की ओर से चक्रवर्ती और चांसलर मेडल लिस्ट की घोषणा कर दी गई थी।
यह रहेगा ड्रेस कोड
पुरुष शिक्षक-
बंद गले का कोट(काला), पैंट (काला), जूता
महिला शिक्षका-
क्रीम सिल्क साड़ी, क्रीम ब्लाउज, काला स्वेटर एवं काला जूता