15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ विश्वविद्यालय को 100 वर्ष पुरे : लखनऊ विश्वविद्यालय ने भारत को दी मशहूर और नामचीन हस्तियां – मुख्यमंत्री योगी

- शताब्दी समारोह का मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया उद्घाटन- सीएम योगी बोले - 2022 तक देश भर में लागू हो जाएगी नई शिक्षा नीति- लखनऊ यूनिवर्सिटी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए दिए कई राजनेता- नई शिक्षा नीति से ज्ञान और रोजगार में समन्वय से स्वावलंबन की तरफ बढ़ेगा युवा - 25 नवम्बर को वर्चुअल तरीके से छात्रों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Nov 19, 2020

1_3.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ यूनिवर्सिटी को 19 नवम्बर 2020 दिन गुरुवार को 100 वर्ष पुरे हो गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह कार्यक्रम को खास तरीके से मनाने के लिए 19 से 25 नवंबर तक 7 दिनों तक कई कार्यक्रम किए जाएंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गुरुवार को शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। लखनऊ यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने देश को राष्ट्रपति, न्यायमूर्ति दिया है। एलयू ने प्रशासनिक अधिकारी और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देश को कई मशहूर और नामचीन हस्तियां दी। इसके साथ ही कहा कि लोकल फॉर वोकल को भी लविवि ने बढ़ावा दिया है। एक भारत श्रेष्ठ भारत को भी एलयू ने आगे बढ़ाया। इसने राष्ट्रपति दिए, न्यायमूूर्ति दिए, राजनेता, अफसर, आचार्य और वैज्ञानिक भी दिए हैं। बड़े व्यापारी भी दिए हैं। जब हम मूल्यांकन करेंगे तब एक-एक उपलब्धि दिखाई देगी।

सीएम योगी ने कहा कि भारतीय मनीषियों ने कभी नहीं कहा कि परीक्षा पास कर लेना ही सच्चा ज्ञान है। 2022 तक नई शिक्षा नीति यूपी समेत देश भर में लागू हो जाएगी। नई शिक्षा नीति से ज्ञान और रोजगार में समन्वय से युवा स्वावलंबन की तरफ बढ़ेगा। यूपी में सरकार ने कई शिक्षण संस्थान खोल दिए, लेकिन जन सरोकार से उनको दूर कर दिया। सिर्फ शिक्षक और छात्र इसका हिस्सा नहीं, अभिभावकों, पुरातन छात्रों की बड़ी भूमिका रही है। इस समारोह का समापन 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। तब वे वर्चुअल तरीके से छात्रों को संबोधित करेंगे।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने के अवसर शताब्दी समारोह की शुरुआत की जा रही हैं। ये अविस्मरणीय है, जो 100 साल की स्वर्णिम यात्रा है। इस विश्वविद्यालय ने कई महान विभूतियों को हमें दिया है। शिक्षा के प्रति सीएम का विशेष लगाव है। यही वजह है कि वो यहां पहुंचे। सीएम ने कोविड के दौरान अच्छे तरीके से परीक्षाएं कराई। अपनी उपलब्धियों के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय शीर्ष में पहुंचा। इस मौके पर कुलपति आलोक राय ने कहा कि, लखनऊ विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर हो रहे इस शताब्दी समारोह पर गौरवान्वित महसूस हो रहा है। एलयू ने कई मुकाम हासिल किए।

डाक टिकट व चांदी से बना 100 रुपए का सिक्का होगा जारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन पद्मश्री मालिनी अवस्थी और कवि यतीन्द्र मिश्र कार्यक्रम पेश करेंगे। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में हर दिन मुख्य अतिथि के तौर पर बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। इनमें बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर‚ युवा कवि कुमार विश्वास‚ केरल के गर्वनर सलीम आरिफ आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर वर्चुअल तौर पर शिरकत करेंगे। शताब्दी वर्ष के दौरान यूनिवर्सिटी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए स्टेट गवर्नमेंट को 50 करोड़ और सेंट्रल गवर्नमेंट को 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। 25 नवंबर को शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर यूनिवर्सिटी की तरफ से डाक टिकट व चांदी व अन्य धातुओं से बना 100 रुपए का सिक्का जारी करने का निर्णय लिया गया है।

24 नवंबर को होगी एलुमिनाई मीट का आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में 24 नवंबर को एलुमिनाई मीट का आयोजन किया जाएगा‚ जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद शिरकत करेंगे। इस इवेंट को दो भागों में बांटा गया है। 24 नवंबर को अंडर 50 के एलुमिनाई आएंगे। वहीं दूसरे दिन 24 नवंबर को समारोह के अंतिम दिन 50 वर्ष से पर व सभी एलुमिनाई शिरकत करेंगे। उधर, शताब्दी समारोह केवल लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राजधानी के स्कूलों के बच्चों को भी यहां विजिट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिए राजधानी के कई स्कूलों से सम्पर्क किया जा रहा है। ताकि उन स्कूलों के बच्चे भी एलुमिनाई मीट के आयोजन में उपस्थित हो सकें।