11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें एप्लाई

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स के आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
lu

लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स के आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी में संचालित एमए, एमकॉम एमएससी, एलएबी थ्री इयर, एलएलएम, समेत ,बीपीएड, एमपीएड और एमएड में आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म विवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से भरा जा सकेगा। बिना लेट फीस 10 मई तक और 1000 रुपये लेट फीस के साथ 15 मई तक आवेदन का मौका दिया जाएगा।

कई कोर्सेज के लिए एक ही फॉर्म

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार कई कोर्सों का कॉमन फॉर्म जारी किया है । इसमें एमएससी इन केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, एमएससी इन बॉटनी-प्लांट साइंस और माइक्रोबायॉलजी, एमएससी इन फिजिक्स-इलेक्ट्रॉनिक्स और रिन्यूवेबल एनर्जी, एमएससी इन स्टैटिस्टिक्स और एमए इन बायोस्टैटिस्टिक्स, एमए इन एमआईएच-कंपोजिट हिस्ट्री व वेस्टर्न हिस्ट्री, एमए इन सोशियॉलजी और एमए इन विमिंस स्टडीज का एक ही फॉर्म अभ्यर्थियों को भरना होगा। इन सभी कोर्सों का एंट्रेंस एग्जाम भी कॉमन ही होगा। इसके अलावा एमएससी इन एंथ्रोपॉलजी, एमए एंथ्रोपॉलजी, एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस, एमए इन फॉरेंसिक साइंस, एमए इन मैथ्स, एमएससी इन मैथ्स का भी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इनका फॉर्म अलग-अलग भरना होगा।

एंट्रेंस टेस्ट से होगा सिलेक्शन


प्रवेश परीक्षा यूजी के सिलेबस पर आधारित होगी। लॉ छोड़कर पीजी के सभी कोर्सों का पैटर्न समान होगा। यह लिखित परीक्षा होगी, जिसमें तीन सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में 5 सवाल पांच-पांच अंक के पूछे जाएंगे। इसका जवाब 50 शब्द में देना होगा। दूसरे सेक्शन में 3 सवाल दिए जाएंगे, जिसमें से दो सवालों का जवाब 150 शब्द में देना होगा। यह 15-15 अंक के होंगे, जबकि तीसरे सेक्शन में दिए गए सवालों में एक का जवाब 300 शब्द में देना होगा। यह 20 अंक का होगा, जबकि एलएलबी और एमसीए में ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 100 सवाल आएंगे और हर सवाल 4 अंक का होगा। एलएलबी में जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल एप्टिट्यूट ऑफ मेंटल एबिलिटी से सवाल पूछे जाएंगे, जबकि एमसीएए में इन तीनों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस के सवाल भी शामिल रहेंगे।


आवेदन शुल्क(रुपए में)

कोर्स- जनरल-ओबीसी-एससी/एसटी

पीजी -1000 -500 1-000

बीपीएड/एमपीएड -1600 -800 -1000

एमएड 1600 800 1000


-पीजी बीपीएड/एमपीएड एमएड

आवेदन -2 अप्रैल -2 अप्रैल -2 अप्रैल

अंतिम तारीख- 10 मई -10 मई -10 मई

लेट फीस के साथ- 15 मई -15 मई -15 मई

एडमिट कार्ड -25 मई -25 मई -25 मई

रिजल्ट -25 जून -25 जून -25 जून

काउंसलिंग 2-9 जुलाई 2-9 जुलाई 2-9 जुलाई