19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के सरकारी दफ्तरों में 26 जनवरी को ध्वजारोहण के निर्देश जारी, स्कूलों के लिए भी है गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस के लिए गाइडलाइन जारी

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी के सरकारी दफ्तरों में 26 जनवरी को ध्वजारोहण के निर्देश जारी, स्कूलों के लिए भी है गाइडलाइन

यूपी के सरकारी दफ्तरों में 26 जनवरी को ध्वजारोहण के निर्देश जारी, स्कूलों के लिए भी है गाइडलाइन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। तमाम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट की जा रही है। 26 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण का निर्देश जारी किया गया। वहीं सभी शिक्षण संस्थाओं में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके साथ गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं।

‘इलाहाबादी अमरूद’ का नाम ‘प्रयागराजी अमरूद’ तो नहीं हो गया? अखिलेश यादव के इस टि्वट पर मिले कई लाजवाब जवाब

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में सांसद, विधायकों और स्वाधीनता संग्राम के सैनानियों को बुलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्कूलों और दफ्तरों में गणतंत्र का महत्व बताने, राष्ट्रीय एकता-अखंडता और साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने के निर्देश दिए।

योगी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी :- मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति गठित कर उसमें राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी जाएगी।

झंडारोहण के तुरंत बाद पुलिस परेड :- गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर जारी गाइडलाइन में झंडारोहण के तुरंत बाद पुलिस परेड होगी। जिसकी सलामी केंद्र अथवा प्रदेश सरकार के मंत्री लेंगे। उनके न रहने पर कमिश्नर अथवा डीएम सलामी लेंगे।

शिक्षण संस्थाओं में खेल प्रतियोगिताएं :- गणतंत्र दिवस आयोजन की गाइडलाइन में दिन में शिक्षण संस्थाओं में खेल प्रतियोगिताएं, तीसरे पहर में एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड का रूट मार्च कराया जाए। दोपहर में किसी खुले स्थान में आम सभा में अधिकारी, जनता को प्रदूषण से बचाव के लिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों तथा विकास संबंधी प्राथमिकताओं की जानकारी भी देंगे।