script‘इलाहाबादी अमरूद’ का नाम ‘प्रयागराजी अमरूद’ तो नहीं हो गया? अखिलेश यादव के इस टि्वट पर मिले कई लाजवाब जवाब | Lucknow Akhilesh Yadav comment CM Yogi Allahabad Guava Rename Wonderfu | Patrika News

‘इलाहाबादी अमरूद’ का नाम ‘प्रयागराजी अमरूद’ तो नहीं हो गया? अखिलेश यादव के इस टि्वट पर मिले कई लाजवाब जवाब

locationलखनऊPublished: Jan 23, 2021 10:43:48 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

बस उसके बाद तो अखिलेश यादव के इस बयान पर तमाम लोगों ने उन्हें आईना दिखाया। कुछ ने उनका साथ जरुर दिया।

‘इलाहाबादी अमरूद’ का नाम ‘प्रयागराजी अमरूद’ तो नहीं हो गया? अखिलेश यादव के इस टि्वट पर मिले कई लाजवाब जवाब

‘इलाहाबादी अमरूद’ का नाम ‘प्रयागराजी अमरूद’ तो नहीं हो गया? अखिलेश यादव के इस टि्वट पर मिले कई लाजवाब जवाब

लखनऊ. भाजपा की योगी सरकार के शहरों के नाम बदलने की योजना पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहाकि, भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1352667693447401478?ref_src=twsrc%5Etfw
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कहीं जा रहे थे, रास्ते में एक ठेले पर अमरुद देख रुक गए। उसके बाद अमरुद खरीदा और शनिवार सुबह टि्वट कर दिया। बस उसके बाद तो अखिलेश यादव के इस बयान पर तमाम लोगों ने उन्हें आईना दिखाया। कुछ ने उनका साथ जरुर दिया।
दीपक श्रीवास्तव ने लिखा कि, सर आपको हमारे प्राचीन नाम प्रयागराज से इतनी चिढ़ क्यों है? अगर मुगलो ने हमारे संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया और कोई उसे सुधार रहा है तो आपको तो खुश होना चाहिये।
राजकुमार यादव ने कहाकि, महोदय दिव्यांगों की आवाज को उठाइए तथा न्याय दिलाएं।

अखिलेश यादव के बयान की तरफदारी करते हुए हाजी अख्तर ने अपने टि्वटर अकांउट पर लिखा कि, अमरूद तो इलहाबादी ही रहेगा नाम बदलने से विकास नही बदलता, केवल विनाश तो हो सकता है विकास नही आप की सादगी को दिल से सलाम अखिलेश यादव जिन्दाबाद ।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yuhra
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो