
UP Top News : यूपी में अब इधर-उधर थूका तो लगेगा एक हजार रुपए का जुर्माना
लखनऊ. देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का हरिद्वार और वाराणसी तक होगा विस्तार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया प्रस्ताव, लखनऊ में गोमती के दोनों तटों पर बनेगा 25 किमी का टू लेन।
लखनऊ. यूपी में अब इधर-उधर थूका तो देना होगा एक हजार का जुर्माना, सिंगापुर की तर्ज पर बनेगा कानून, गाड़ी चलाते समय थूकने या सामान फेंकने पर पुलिस तुरंत वसूलेगी जुर्माना, सामूहिक आयोजन के बाद अब लेना होगा नगर निगम से सफाई का सर्टिफिकेट।
लखनऊ. यूपी की सड़कों पर अब नहीं जलेगी फालतू में स्ट्रीट लाइट, जब चाहे तब होगी धीमी, तेज, नगर निगम का बिजली बिल होगा आधा, प्रयोग के तौर पर आगरा नगर निगम प्रशासन और मुंबई की कंपनी में करार, सौ स्ट्रीट लाइट के पोल में लाइट कंट्रोल डिवाइस लगेंगी।
लखनऊ. रिटायर्ड आइपीएस अफसर भवेश कुमार सिंह होंगे प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त, एक साल से खाली पद को भरने के लिए राज्यपाल को भेजी गयी फाइल।
प्रयागराज. प्रदर्शनकारी किसानों से लाखों के बॉन्ड न भरवाए जाएं, हाईकोर्ट की फटकार के बाद यूपी सरकार ने फैसला, सीतापुर प्रशासन ने जारी किया था आदेश, दिल्ली की किलेबंदी पर मायावती बोलीं-'आतंकियों को रोकने के लिए देश की सीमाओं पर करें बैरिकेडिंग'।
लखनऊ. पश्चिमी यूपी में एकजुट होने लगे हिंदू-मुस्लिम, भाजपा चौकन्नी अब जाट को मंत्री बनाने की कवायद, 22 जिलों के किसानों को सीएम योगी की सौगात, 2200 करोड़ की परियोजनाएं शुरू।
अयोध्या. रामवनगमन मार्ग सहित अयोध्या की दीवारों पर रामचरित्र की होगी पेंटिंग, 27 हजार से अधिक लगाए जाएंगे पेड़, रामायण कालीन पेड़ों की संख्या बढ़ेगी।
Published on:
03 Feb 2021 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
