
मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में 22-24 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट
लखनऊ. यूपी में बारिश का दौर शुरू हो गया। रविवार और सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी जिलों में तो कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को बिजनौर, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि देवरिया, कुशीनगर, सीतापुर, हरदोई, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने बाकी इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, मथुरा और आसपास के इलाकों में सोमवार 23 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि गाजियाबाद, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, खीरी और आसपास के इलाकों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने और बाकी इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। आगरा जिले और आसपास के इलाकों में मंगलवार 22 अगस्त को भारी बारिश होने की सम्भावना है।
Published on:
21 Aug 2021 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
