
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम की बदल गई चाल, दो दिन शांत रहने के बाद आंधी के साथ बरसेंगे मेघा
लखनऊ.Weather forecast : उत्तर प्रदेश का मौसम में कुछ ठंडा और कुछ गरम हो रहा है। यूपी के तमाम जिलों में शुक्रवार को राहत थी। पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार व रविवार मौसम शांत रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर उठा पटक होगी। 30- 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है और प्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना बलवती है।
उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं। वहीं जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। इन दोनों का असर यूपी में पड़ रहा है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, गोंडा और अगल-बगल के जिलों में तेज बारिश हुई। पर तेज आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया। सीतापुर में बिजली विभाग ने तेज हवाओं की वजह से बिजली गुल कर दी थी। बलरामपुर में बारिश जमकर हुई। गन्ने किसानों के चेहरे खिल गए। बिजली यहां भी बाधित रही। गोंडा में हवा के झोंके खूब चले। लोगों ने राहत की सांस ली।
फिलहाल मौसम विभाग का कहना है कि, मई के पहले सप्ताह में मौसम सुहावना बना हुआ है। अगले सप्ताह भी मौसम नरम बना रहेगा।
Published on:
07 May 2021 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
