8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम की बदल गई चाल, दो दिन शांत रहने के बाद आंधी के साथ बरसेंगे मेघा

weather forecast - शुक्रवार को राजधानी लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, गोंडा और अगल-बगल के जिलों में हुई तेज बारिश- पर तेज आंधी ने पहुंचाया काफी नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम की बदल गई चाल, दो दिन शांत रहने के बाद आंधी के साथ बरसेंगे मेघा

लखनऊ.Weather forecast : उत्तर प्रदेश का मौसम में कुछ ठंडा और कुछ गरम हो रहा है। यूपी के तमाम जिलों में शुक्रवार को राहत थी। पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार व रविवार मौसम शांत रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर उठा पटक होगी। 30- 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है और प्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना बलवती है।

कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे, सीतापुर में दो सगे भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं। वहीं जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। इन दोनों का असर यूपी में पड़ रहा है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, गोंडा और अगल-बगल के जिलों में तेज बारिश हुई। पर तेज आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया। सीतापुर में बिजली विभाग ने तेज हवाओं की वजह से बिजली गुल कर दी थी। बलरामपुर में बारिश जमकर हुई। गन्ने किसानों के चेहरे खिल गए। बिजली यहां भी बाधित रही। गोंडा में हवा के झोंके खूब चले। लोगों ने राहत की सांस ली।

फिलहाल मौसम विभाग का कहना है कि, मई के पहले सप्ताह में मौसम सुहावना बना हुआ है। अगले सप्ताह भी मौसम नरम बना रहेगा।