scriptमौसम अपडेट : इस गरमी में यूपी का नजीबाबाद सबसे ज्यादा ठंडा, तापमान जानेंगे तो चौंक जाएंगे | Lucknow Weather Update Najibabad UP coldest summer shocked know temp | Patrika News

मौसम अपडेट : इस गरमी में यूपी का नजीबाबाद सबसे ज्यादा ठंडा, तापमान जानेंगे तो चौंक जाएंगे

locationलखनऊPublished: Jul 21, 2021 09:19:52 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

Weather Update – बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे ज्यादा बरसात गोरखपुर में 114.6 एमएम दर्ज – सबसे गर्म जिला रहा वाराणसी जहां का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री रहा

Weather Alert: मौसम विभाग का यूपी में शीतलहर और भारी बारिश का अलर्ट

Weather Alert: मौसम विभाग का यूपी में शीतलहर और भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ. monsoon 2021 मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि, यूपी में आने वाले तीन दिन तक झमाझमा बारिश होगी। साथ में यूपी के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त एक हैरान करने आंकड़ा सामने आया है। जिसने जानकर आप चौंक (shocked) जाएंगे। मौसम विभाग ने बताया कि, बीती रात यूपी के बिजनौर जिला का नजीबाबाद (Najibabad UP coldest city) सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 22.2 दर्ज किया गया। और सबसे गर्म जिला रहा वाराणसी जहां का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का 23 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

मानसून के दोबारा आते ही राजधानी लखनऊ में धीमी-धीमी बरसात बुधवार को तेज हो गई। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं, अगले 3 दिनों तक बरसात की संभावनाएं हैं। 50 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली की चमक के साथ लखनऊ समेत 25 जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, बदायूं, मैनपुरी, बरेली, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ , उन्नाव , बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या जिले शामिल हैं।
बहराइच जिले में दूसरे नम्बर की बरसात :- मौसम विभाग के आंकड़ों की अगर बात करें तो, बीते 24 घंटे में यूपी के सभी जिलों में सबसे ज्यादा बरसात गोरखपुर में 114.6 एमएम दर्ज की गई। फिर दूसरे नंबर पर बहराइच जिला आता है जहां 109.8 एमएम बरसात हुई है। आंकड़ों के अनुसार, बांदा में 64 एमएम, अलीगढ़ में 47.2 एमएम और सुल्तानपुर में 43 एमएम बरसात हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो