21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूट से पहले लंच! चोरों ने मैगी बनाई, एसी के सामने बैठकर लिया स्वाद, फिर की लूटपाट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने पहले घर में घुसकर आराम से एसी चलाया, फिर किचन में जाकर मैगी बनाई और बैठकर उसका स्वाद लिया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jun 18, 2025

lucknow robbery news

PC: 'X'

लंच पार्टी करने के बाद चोरों ने पूरे घर में इत्मीनान से लूटपाट की और लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। यह घटना शहर के गाजीपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह घर सेवानिवृत्त कर्मचारी का है, जो फिलहाल अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गए हुए थे। जानकारी सामने आई है कि घर में ताले लगे हुए थे और परिवार के सभी सदस्य बाहर थे। इस बीच चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और आराम से घर में घुस गए। यह पूरी घटना लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक में हुई है। घटना के बाद पूरे घर का सामान इधर-उधर फेंका हुआ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट ब्लैक मार्केटिंग का भंडाफोड़, प्लेन से लखनऊ लाकर ऊंचे दामों में होती थी बिक्री

लूट ले गए डेढ़ लाख रूपये और जेवर

पड़ोसियों की जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले एसी चलाया और फिर किचन में रखे सामान से मैगी बनाई। खाना खाने के बाद वे पूरे घर में घूमे और अलमारी, दराजें खोलकर कीमती सामानों की तलाश की। घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, जेवरात, घड़ियां और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए जाने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट ब्लैक मार्केटिंग का भंडाफोड़, प्लेन से लखनऊ लाकर ऊंचे दामों में होती थी बिक्री

घर वाले ने बताया आंखो देखा हाल

परिवार ने बताया कि जब वे लौटे तो घर का नजारा देखकर हैरान रह गए। एसी चालू था, मैगी के खाली पैकेट और बर्तन बिखरे हुए थे, और पूरा सामान तितर-बितर था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घर से फिंगरप्रिंट लिए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।

इस अनोखी चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग चोरों की इस ‘आरामदायक लूट’ पर आश्चर्य जता रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।