12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCTV के जरिए पुलिस ने दबोचे दो लुटेरे, लूट का समान बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका मंजिल सैनी द्वारा चेन व पर्स लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Jun 30, 2016

Madiyaon Police

Madiyaon Police

लखनऊ. राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने दो शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, नगदी, सोने की चेन, तमंचा और कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने इन लुटेरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के अाधार पर करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका मंजिल सैनी द्वारा चेन व पर्स लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मड़ियांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वर्मा पेट्रोल पम्प के पास से नाकाबन्दी करके मनोज चतुर्वेदी निवासी अशोक मार्ग थाना नजीराबाद जनपद कानपुर व आदित्य वर्मा निवासी 982/सी मिलेट्री कैम्प कालोनी थाना जूही जनपद कानपुर को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव संतोष सिंह ने बताया तलाशी के दौरान लुटेरों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूटी गयी पांच सोने की चेन, एक 315 बोर का तमन्चा, लूट का तीन हजार चार सौ पचास रूपया व लूटपाट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (यूपी 78 ईएफ 5070) भी बरामद की है।

इतने थानाक्षेत्रों में की वारदातें
थाना प्रभारी ने बताया आदित्य वर्मा ने दो माह के भीतर मड़ियांव से 3 चेन लूट, थाना गुडम्बा से एक,थाना विकासनगर से एक, थाना जानकीपुरम से तीन, थाना अलीगंज से एक, थाना गाजीपुर से दो ,थाना आशियाना से दो चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। जबकि आदित्य के साथी मित्र मनोज चतुर्वेदी ने थाना मड़ियांव से दो, थाना अलीगंज से एक,थाना आशियाना से दो, थाना गुडम्बा से एक, थाना गाजीपुर से दो, थाना विकासनगर से एक, थाना जानकीपुरम से तीन, थाना आशियाना से दो चेन लूट की घटनाओं को अरोपियों ने अंजाम दिया है।

इस पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी
थाना प्रभारी मड़ियांव संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सीसीटीवी के अाधार पर हेकाप्रो अमित तिवारी, चौकी प्रभारी राम राम बैंक जगदीश पाण्डे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक संतोष तिवारी (प्रभारी अपराध टीम) आरक्षी विश्वजीत सिंह व गोपेश्वर उपाध्याय ने लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें

image