
Madrasa Teacher Recruitment 2022 : मदरसा शिक्षक भर्ती में अब 'यूपी सरकार' करने जा रही बड़ा बदलाव
Madrasa Teacher Recruitment 2022 मदरसा शिक्षकों की भर्ती में अब भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा। मदरसों में सुधार की दिशा में उठाए जा रहे। कदमों के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब मदरसा शिक्षकों की भर्ती की इस व्यवस्था पर लगाम लगाने जा रही है। सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तर्ज पर मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी) लागू करने का निर्णय लिया है।
Madrasa Teacher Recruitment एमटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी ही मदरसों में शिक्षक बन सकेंगे। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद कराएगा । दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार से अनुदानित मदरसों में शिक्षकों के पद भरने का अधिकार वहां की प्रबंध समिति के पास होता है। मदरसा प्रबंधक शिक्षकों की भर्ती में अपनी मनमानी करते हैं।
ज्यादातर प्रबंधक मदरसों में अपने रिश्तेदारों को ही तैनात कर लेते हैं। ऐसे में कई बार मदरसों में योग्य शिक्षक नहीं आ पाते हैं। इसका असर मदरसों की शिक्षा पर पड़ता है। Madrasa Teacher Recruitment इसलिए सरकार मदरसा शिक्षकों की भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश अरबी फारसी मदरसा मान्यता, प्रशासन एवं सेवा विनियमावली 2016 में जरूरी संशोधन किया जाएगा।
मदरसा Madrasa Teacher Recruitment 2022
मदरसा में छात्रों को इस्लामिक शिक्षा दी जाती है। इनमें कुरान में कही गई बातों को पढ़ाया जाता है और इस्लामिक कानूनों और इस्लाम से जुड़े दूसरे विषयों की पढ़ाई होती है। साथ ही कुरान की हर एक बातो को छात्रों को समझकर पढ़ाया जाता हैं जिससे सभी छात्रों को समझ में आये। भारत के मदरसे में सभी छात्र मुसलमान नहीं होते हैं। यहाँ पर एक आधुनिक पाठ्यक्रम भी हैं।
Published on:
15 Apr 2022 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
