
Atiq Ahmad Murder Case
Mafia Atiq Ahmed Minor Children Case: प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दो नाबालिग बच्चों की कस्टडी के लिए कई रिश्तेदार सामने आ चुके हैं। अतीक की बहन शाहीन अहमद ने दोनों बच्चों की कस्टडी की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में शाहीन की याचिका खारिज की जा चुकी है।
अतीक के दोनों लड़के 2 मार्च को चकिया इलाके में घूमते पाए गए थे। इसके बाद उन्हें आश्रय गृह में भर्ती कराया गया था। वे प्रयागराज के एक प्रमुख अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ रहे थे। धूमनगंज पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद लड़के इस साल अपनी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। पुलिस ने पहले तो दोनों को हिरासत में लेने से इनकार किया था, लेकिन बाद में कहा कि लड़के 2 मार्च को चकिया इलाके में अकेले घूमते पाए गए थे और उन्हें एक आश्रय गृह में भर्ती कराया गया है।
कोर्ट ने यूपी सरकार से कही थी ये बातें
अतीक की बहन शाहीन अहमद ने बाल सुधार गृह में रह रहे दोनों नाबालिग बच्चों की कस्टडी की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपनी तरफ से प्रयागराज भेजे गए बाल मामलों के एक विशेषज्ञ की रिपोर्ट याचिकाकर्ता और यूपी सरकार को सौंप कर जवाब दाखिल करने को कहा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चे राज्य से बाहर जाना चाहते हैं।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या
इस साल 15 अप्रैल की रात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में सरेआम गोलियों से भून डाला गया. इन दोनों की हत्या सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य नाम की तीन युवकों ने की है।
Updated on:
11 Sept 2023 10:27 am
Published on:
11 Sept 2023 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
