27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब माफिया अतीक की स्पेशल सेल के नाम पर ढीली हो गई थी पतलून, जानें पूरा किस्सा

Atique Ahmed: माफिया अतीक अहमद को लेकर एक बड़ा खुसाला सामने आया है। जब स्पेशल सेल की नाम पर अतीक अहमद की पतलून ढीली हो गई थी। आइए जानते हैं वह पूरा कहानी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 07, 2023

Mafia atiqu ahmed got scared heard name of special cell Police

15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Atique Ahmed: माफिया अतीक अहमद को लेकर जिस तरह के किस्से सामने आते हैं। इसमें उसका खूंखार छवि नजर आती है। इसी किस्सों की वजह से अतीक अहमद की छवि माफिया और डॉन वाली बनी है। लेकिन अतीक अहमद को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जब अतीक अहमद की स्पेशल सेल के नाम पर पतलून ढीली हो गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के पूर्व डायरेक्टर और एक्स आईपीएस ऑफिसर करनाल सिंह ने माफिया अतीक अहमद को लेकर एक ऐसा दावा किया है। इससे अतीक छवि माफिया- डॉन से एक दम उलट दिख रही है। इस बारे में पूर्व आईपीएस अधिकारी करनाल सिंह ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए खुलासा किया है।

स्पेशल के नाम पर डर गया था अतीक अहमद
दरअसल, एएनआई के शो ‘पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश’ में बातचीत के दौरान करनाल सिंह ने कहा, “स्पेशल सेल ने अतीक को पकड़ा था। जब अतीक ने स्पेशल सेल का नाम सुना था तब डर की वजह से उसकी पतलून गीली हो गई थी। अखबारों के जरिए अतीक का डर बनाया गया था। जब ये लोग लार्जर देन लाइफ बन जाते हैं, तो लोग इनके खिलाफ सबूत नहीं देते हैं।

बता दें कि 15 अप्रैल को माफिया राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। माफिया अतीक अहमद के नाम पर 1985 से अब तक 100 से अधिक मामले दर्ज थे। जबकि 50 मामले विचाराधीन थे, जबकि 12 अन्य मामलों में वह बरी हो चुका था। जबकि दो मामले साल 2004 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार ने वापस ले लिए थे। वहीं, अतीक के भाई अशरफ के नाम पर 53 मुकदमे दर्ज थे। इनमें से एक में उसे बरी कर दिया गया था, जबकि अन्य पर विचार चल रहा था।

यह भी पढ़ें:Elvish Yadav News: एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी से जुड़े मिले सबूत, इस ऐप से होती थी डील