लखनऊ

धूम धाम से मनाई गई महाराजा निषाद राज जयंती

महर्षि कश्यप ऋषि जयंती पर भण्डारे का हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Apr 05, 2019
धूम धाम से मनाई गई महाराजा निषाद राज जयंती

ritesh singh
लखनऊ। महाराजा निषाद राज एवं महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती राजधानी में शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ भण्डारे के आयोजन हुये। कार्यक्रम की शुरुआत निषाद कश्यप महासभा की ओर से प्रातः 9 बजे बालागंज चुंगी स्थित निषादराज की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस मौके पर ब्रजमोहन निषाद, राधेलाल निषाद, अजीत कुमार, सीता राम कश्यप, लाला दीप चन्द्र निषाद सहित अन्य लोगों ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
शाम को रामलीला मैदान रुपपुर खदरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिजक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना ‘तेरी जय हो गणेश’ से हुई। कलाकारों ने कई गीत, नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक डा0 नीरज बोरा ने महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती पर समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों से एक जुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। डा0 नीरज बोरा ने समाज के कार्य करने के लिए हर समय अपना सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाद निषाद कश्यप महासभा के अध्यक्ष राधेलाल निषाद, महामंत्री बृजमोहन निषाद की अगुवाई में भण्डारा शुरु हुआ। जो देर रात तक चला।

Published on:
05 Apr 2019 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर