22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, ‘बेटी बचाओ तो बेटी पढ़ाओ’ होना चाहिए नारा

महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा

2 min read
Google source verification
hh

कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, 'बेटी बचाओ तो बेटी पढ़ाओ' होना चाहिए नारा

लखनऊ. महिला कांग्रेस की महासचिव शोभना शाह व सचिव शफीना शफीक ने महिलाओं पर बढते अपराध को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। दोनों ने राजधानी में हुए पॉलीटेक्निक छात्रा संस्कृति की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश और प्रदेश में जबसे भाजपा सरकार आयी है महिलाओं पर उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लखनऊ में बलिया की निवासी 17 वर्षीय छात्रा की हत्या में सरकार और पुलिस की बड़ी लापरवाही रही है।

दोनों महिला नेताओं ने बलिया जाकर मृतका के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता का कहना था कि उनके द्वारा पुलिस को जानकारी दिये जाने के बाद कि उनकी बेटी बलिया आने वाली थी और नहीं पहुंची है इसके बाद भी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नहीं की। यदि पुलिस ने अपने फर्ज के प्रति पूरी संजीदगी दिखायी होती तो बेटी बचायी जा सकती थी। इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारों को नहीं पकड़ पायी है। सरकार और पुलिस अपने फर्ज के प्रति संवेदनशील नहीं है। प्रदेश में जब से योगी सरकार आयी है बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

शोभना शाह ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े दावे किये थे महिला सुरक्षा का और कानून व्यवस्था सुधारने का, किन्तु जबसे प्रदेश में सरकार बनी है महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। रोजाना किसी न किसी शहर में बेटियों की निर्मम हत्या, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। यदि सरकार ठोस कदम उठाती तो बलिया की बेटी को बचाया जा सकता था।

बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे पर महिला कांग्रेस की सचिव शमीना शफीक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है कि जैसे सरकार कह रही हो कि बेटी बचाओ तो बेटी पढ़ाओ। बेटी बचेगी तभी तो पढ़ेगी।