
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव के नाम का ऐलान कर दिया है। सत्ताधारी बीजेपी को अभी अपने उम्मीदवार का नाम तय करना है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि बीजेपी मुलायम की छोेटी बहू अपर्णा यादव को मैनपुरी से लड़ा सकती है। जिससे बीजेपी सपा के गढ़ में सेंध लगा सके।
एक दिन पहले अपर्णा यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि देवरानी और जेठानी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा। अब ये साफ हो गया है कि अपर्णा संभावित उम्मीदवारों में नहीं हैं।
सीएम आवास पर तय होगा नाम
शनिवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी नेताओं की मीटिंग चल रही है। इसी बैठक में मैनपुरी के उम्मीदवार को लेकर फैसला होना है। सूत्रों के अनुसार अपर्णा यादव का नाम लिस्ट में नहीं है। ऐसे में बीजेपी अब किसे उम्मीदवार बनाएगी, इस पर सभी की नजरें हैं।
सीएम आवास पर मीटिंग खत्म होने के बाद उम्मीदवार का नाम दिल्ली भेजा जाएगा। केन्द्रीय नेतृत्व की मोहर लग जाने के बाद नाम का ऐलान होगा।
Updated on:
12 Nov 2022 08:06 pm
Published on:
12 Nov 2022 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
