28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Major Accident in Haldwani: खाई में गिरी सवारियों से भरी मैक्स, 7 की मौत, बेटी की शादी का सामान खरीदने निकले थे लोग

Major Accident in Haldwani: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हल्द्वानी से ओखलकांडा के पुटपुड़ी जा रही मैक्स पतलोट मोटर मार्ग पर अनरबन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दंपति और उनकी बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई। जबकि सात से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jun 06, 2024

Major Accident in Haldwani: खाई में गिरी सवारियों से भरी मैक्स, 7 की मौत, बेटी की शादी का सामान खरीदने निकले थे लोग

Major Accident in Haldwani: खाई में गिरी सवारियों से भरी मैक्स, 7 की मौत, बेटी की शादी का सामान खरीदने निकले थे लोग

Major Accident in Haldwani: उत्तराखंड के हलद्वानी जिले में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी अनियंत्रित मैक्स खाई में जा गिरी। हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। मूलरूप से भदकोट निवासी महेश चंद्र परगाई (40) सिडकुल में नौकरी करते थे। वह सिसौना सितारगंज में छह सदस्यीय परिवार के साथ रहते थे। बच्चों के स्कूल की छुट्टी पड़ी तो उनकी पत्नी पार्वती (34) ने परिवार के साथ भदकोट जाने का प्लान बनाया।

बुधवार को दपंती अपने चार बच्चों के साथ सितारगंज से बस से हल्द्वानी आए। यहां से मैक्स वाहन में बैठकर भदकोट के लिए रवाना हो गए। खनस्यू बाजार से आगे मैक्स खाई में गिर गई। इस हादसे में महेश चंद्र परगाई (40), पार्वती परगाई (34) और पुत्री कविता परगाई (10) की मौके पर ही मौत हो गई। उधर इनके तीन बेटे पंकज परगाई (12), मनोज परगाई (10) और लोकेश परगाई समेत सात घायल हो गए। देर रात सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

12 जून को थी बेटी की शादी, शादी का सामान खरीदने जा रहा था परिवार

पश्या गांव निवासी कृष्णा नंद कुड़ाई की बेटी की शादी 12 जून को है। वह बेटी के शादी का सामान लेने के लिए खनस्यू बाजार आए थे। कृष्णा नंद ने बताया कि वह बाजार से मैक्स वाहन में बैठे। गाड़ी जैसे ही दो किलोमीटर दूर पहुंची तो सीधी सड़क पर खाई में जा गिरी। बताया कि बाजार से उन्होंने 12 हजार रुपये का सामान खरीदा था। अब उन्हें बेटी की शादी की चिंता सता रही है कि बेटी की शादी तक वह ठीक हो पाएंगे या नहीं।

यह भ्‍ज्ञी पढ़ें : चुनाव खत्म होते ही दो थाना प्रभारी, 11 सब इंस्पेक्टर और एक महिला इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, क्यों हुई कार्रवाई?

गौलापार बेटी के घर नामकरण में शामिल होने आई थी कमला

पुटपुड़ी निवासी कमला देवी (50) ने अपनी एक बेटी की शादी यहां कुंवरपुर गौलापार में की है। उसके पुत्री होने पर नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए कमला देवी अपनी छोटी बेटी ममता भट्ट (13) वर्ष के साथ सोमवार को गौलापार आई थी। मंगलवार को नामकरण संस्कार हुआ। बुधवार को ये लोग मैक्स वाहन में सवार होकर पुटपुड़ी जा रहे थे। हादसे में कमला देवी की बेटी ममता की मौत हो गई।

कमला देवी बताती हैं कि उसकी बेटी ममता कह रही थी कि मां आज नहीं जाते हैं कल चलेंगे। अगर मैंने उसकी बात मान ली होती तो आज ममता जिंदा होती। घायलों को हल्द्वानी लाने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी हल्द्वानी पहुंचे और उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को भी मौके पर बुला लिया। सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी सात घायलों को लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी की हार के बाद एक्‍शन में आए सीएम योगी, आज बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

ये रहे मृतकों के नाम

भुवन चंद्र भट्ट 30 साल, उमेश परगांई 38 साल, ममता भट्ट 19 साल, कविता परगांई 13 साल, पार्वती देवी 33 साल, महेश चंद्र परगांई 36 साल, महेश चंद्र रेखाड़ी 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में ये लोग हुए घायल

50 साल की कमला देवी पत्नी शंकर निवासी पुटपुड़ी, 53 साल के खष्टी दत्त पत्नी केशवदत्त निवासी पुटपुड़ी, 45 साल के किशन चंद्र पुत्र खीमानंद निवासी पश्यां, 40 साल के ललित मोहन पुत्र भोला दत्त निवासी पश्यां, 14 साल का पंकज परगांई पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट, 10 साल का मनोज परगांई पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट, साल साल का लक्की परगांई पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट घायल हुए हैं। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।