30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#dashehariइस बार सस्ता होगा मलिहाबादी आम

लखनऊ. पिछले साल की अपेक्षा इस बार दशहरी आम सस्ता होगा। मैंगो मैन पद्मश्री हाजी कलीमुल्ला खां कहना है आम की फसल इस बार पहले की अपेक्षा अधिक आई है। इसलिए मलिहाबादी आम गरीबों को भी खाने को मिलेगा। उन्होंने कहा अगर आंधी और पानी की मार न झेलनी पड़ी तो आम का उत्पादन पिछले […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Apr 06, 2016

Vastu: these plants gives happiness

Vastu: these plants gives happinessVastu: these plants gives happiness

लखनऊ. पिछले साल की अपेक्षा इस बार दशहरी आम सस्ता होगा। मैंगो मैन पद्मश्री हाजी कलीमुल्ला खां कहना है आम की फसल इस बार पहले की अपेक्षा अधिक आई है। इसलिए मलिहाबादी आम गरीबों को भी खाने को मिलेगा। उन्होंने कहा अगर आंधी और पानी की मार न झेलनी पड़ी तो आम का उत्पादन पिछले साल का रिकार्ड तोड़ देगा।

आप को बता दें मलिहाबादी दशहरी आम पूरी दुनिया में मशहूर है। इस बार समय से पूर्व आम पकने से बेहतर उत्पादन के चलते इसके दाम गिर सकते हैं। हर बार जिले से बाहर दशहरी भेजकर मोटा मुनाफा कमाने वाले क्षेत्र के आम उत्पादकों को जून में समय से पूर्व हुई बरसात ने करारा झटका दिया है। लेकिन इस बार गर्मी की बजह से भी आम के जल्दी पकने की उम्मीद है साथ ही आम प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें

image