26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव के बाद अब लखनऊ में पुलिस का चेहरा आया सामने, जेल के अंदर इसे उतार दिया मौत के घाट

उन्नाव के बाद अब लखनऊ में पुलिस का चेहरा आया सामने, जेल के अंदर इसे उतार दिया मौत के घाट

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

May 04, 2018

yogi

लखनऊ. किन्नर चंचल की हत्या की गुत्थी सुलझाने की जल्दबाजी में पुलिस खुद हत्या के आरोप में उलझ गई है। चंचल की हत्या के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर जिस युवक कमरु को हिरासत में लिया था, उसकी पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई है। मृतक कमरु के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। नाराज परिजनों ने शुक्रवार को लखनऊ रायबरेली हाईवे जामकर प्रदर्शन किया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला बढ़ने पर एसएसपी के आदेश पर अंसल थाने के इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया गया है।


आरोप है कि सीओ कैंट की अगुवाई में पुलिस वालों ने कमरु पर थर्ड डिग्री दी गई है। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल, 22 अप्रैल को हुई किन्नर चंचल हत्याकाड में शक के आधार पर आशियाना पुलिस 24 अप्रैल को पीजीआइ क्षेत्र के पंचम खेड़ा से कमरू को पकड़ कर थाने ले गई थी। पूछताछ के बाद 27 अप्रैल को उसे छोड़ दिया गया था। वहीं, परिजनों का आरोप है कि कमरू जब घर आया तो उसके शरीर पर पिटाई के गहरे घाव थे। कस्टडी में उसे बेदर्दी से पीटा गया था। हालत गंभीर होने की वजह से पुलिस ने कामरु को छोड़ दिया था।आज सुबह कमरू की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनो ने लखनऊ रायबरेली हाईवे जामकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतक की बहन बेहोश हो गई।

हत्या का मामला दर्ज

मामले को काबू से बाहर निकलता देख मौके पर एसएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे। मामले को काबू में करने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर समेत दारोगा पर एफआइआर दर्ज परिवारीजनों की तहरीर पर इंस्पेक्टर आशियाना भानु प्रताप सिंह, दारोगा अब्दुल तालीम जैदी और क्राइम टीम के खिलाफ हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं, मौके पर पहुंचे एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जाच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या है पूरा मामला

आशियाना के देवीखेड़ा स्थित गन्ना संस्थान के पास 22 अप्रैल की रात बेखौफ बदमाशों ने किन्नर चंचल (45) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय चंचल कृष्णानगर स्थित एक पैलेस में कार्यक्रम में शरीक होकर ऑटो से घर लौट रहा था। तभी गन्ना संस्थान देवीखेड़ा में अचानक उसके ऑटो के सामने एक वैन रुकी और एक बदमाश बाहर निकला। चंचल कुछ समझ पता इससे पहले बदमाश ने असलहा निकाला और उसके गोली मार दी। गोली हाथ को छूते हुए पेट के पास जा लगी। चंचल ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गया। घटना के बाद ऑटो सवार व उसमें बैठी एक लड़की भाग निकली। उधर से गुजर रहे राहगीर नागेंद्र ने डॉयल 100 पर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने चंचल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।