19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज पूरा ना देने पर शख्स ने की दूसरी शादी, पहली को दिया 3 तलाक, 12 पर मामला दर्ज

Lucknow News: लखनऊ में दहेज की मांग पूरी न होने पर शख्स ने दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी के विरोध करने पर शख्स ने उसके साथ मारपीट की और 3 तलाक देकर घर से भी निकाल दिया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 20, 2023

Man married second after not getting dowry in Lucknow

प्रतिकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दहेज की मांग पूरी न होने पर शख्स ने दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी के विरोध करने पर शख्स ने उसके साथ मारपीट की और 3 तलाक देकर घर से भी निकाल दिया। मुंबई की रहने वाली पीड़िता ने अपने शौहर, सास और ससुर सहित 12 लोगों के विरूद्ध लखनऊ के बाजारखाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ससुराल वाले कर रहे थे 20 लाख की डिमांड
इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता पूर्वी मुंबई के संगम नगर चिरवाल वाडी की रहने वाली है। इंस्पेक्टर के अनुसार साल 2015 में बाजारखाला पुराना हैदरगंज के सलमान सिद्दीकी के साथ पीड़िता का निकाह हुआ था। शादी के बाद से ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान करते करते थे। पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले करीब एक साल से 20 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे।
दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर शौहर, सास, ससुर, जेठ शाकिर, देवर, नंद, नंदोई सहित अन्य ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पति दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा। उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता मायके चली गई और वहीं जाकर रहने लगी।

इसे भी पढ़ें: UP का ये बस स्टेशन जहां शॉपिंग से लेकर फिल्म देखने तक की है सुविधा

28 फरवरी को पति ने की थी दूसरी शादी
इस बीच बीती 28 फरवरी को पति सलमान ने दूसरी शादी कर ली। पीड़िता अपने पिता के साथ पुराना हैदरगंज स्थित अपने ससुराल पहुंची। वहां शौहर और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और पति ने 3 तलाक देकर घर से निकाल दिया।

शौहर समेत 12 पर मामला दर्ज
पीड़िता का शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े तो परिवार वाले वहां से भाग गये। इंस्पेक्टर ने बताया कि सलमान समेत 12 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मरने के बाद कोई नहीं यूज कर पाएगा आपका Aadhar Card, डेथ सर्टिफिकेट बनते ही होगा डी-एक्टिवेट