18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी अचानक पहुंचे सपेरों की बस्ती में, बच्चों को पहनाए मास्क और दिए बिस्किट

Lockdown के दौरान अभावग्रस्त 100 परिवारों को दिया 15 दिन का राशन

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 07, 2020

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी अचानक पहुंचे सपेरों की बस्ती में, बच्चों को पहनाए मास्क और दिए बिस्किट

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी अचानक पहुंचे सपेरों की बस्ती में, बच्चों को पहनाए मास्क और दिए बिस्किट

लखनऊ। Mandal Ayukt Mukesh Meshram और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सरोजिनी नगर तहसील क्षेत्र के अशरफनगर क्षेत्र जिसे सपेरों की बस्ती के नाम से भी जाना जाता है । यहाँ पर सपेरे प्रजाति के लगभग 100 परिवार निवास करते हैं जो कि COVID-19 से बचाव हेतु किए गए Lockdown के दौरान धना भाव से जूझ रहे थे ।उन्हें केयर इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से राशन किट उपलब्ध कराई गई।

इस राशन किट में परिवार के सदस्यों हेतु 15 दिन का राशन दिया गया है जिसमें समुचित मात्रा में दाल ,चावल ,आटा ,मसाले, तेल इत्यादि सामग्री किट में दी गई है। जब मंडलायुक्त और Collector सपेरों के बीच पहुंचे तो यहां रहने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जिले के आला अधिकारी उनके बीच मदद लेकर पहुंचे हैं।

Collector ने सपेरों के परिवारजनों विशेषकर बुजुर्गों से संवाद स्थापित किया उनका हालचाल पूछा और उनको मास्क भी दिए। यही नहीं उन्होंने सपेरों के बच्चों से भी हालचाल जाना उन्हें मास्क दिए साथ ही मास्क को पहनने का तरीका भी बताया । जब जिलाधिकारी के हाथों से बच्चों को बिस्कुट और अन्य सामग्री मिली तो बच्चे खुशी से उछल पड़े। Collector ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि Covid-19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस इन बनाए रखें ,मास्क का अनिवार्य तौर पर प्रयोग करें। हाथों को समय-समय पर धोते रहें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत Covid-19 Control Room से संपर्क करें अथवा स्थानीय अधिकारियों के संज्ञान में लाए ।

हर संभव मदद यथाशीघ्र उन तक पहुंचाई जाएगी। Mandal Ayukt Mukesh Meshram ने सपेरों की समस्याएं सुनीं। विशेषकर उनके टूटे हुए घरों इत्यादि के विषय में सर्वे कराकर शासकीय योजनाओं के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराने व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर को निर्देशित किया। इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ,उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी और केयर इंडिया फाउंडेशन से वंदना मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।