
आदिपुरुष फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने बिना किसी शर्त के श्री राम भक्तों से माफी मांग ली है।
Manoj Muntashir Apology: 16 जून को रामायण पर आधारित प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई। इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग को लेकर कुछ दर्शकों ने आपत्ति जताई और इसका जमकर विरोध भी किया जाने लगा। इतना ही नहीं फिल्म के लिए डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया पर पूरे देश में जमकर ट्रोल भी किया गया। ट्रोलिंग के बाद अब मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
मनोज मुंतशिर ने शनिवार सुबह ट्वीट कर लिखा, “मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”
फिल्म की ओपनिंग हुई थी धमाकेदार
बता दें कि आदिपुरुष' की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था। फिल्म की एडवांस बंपर बुकिंग हुई और प्रभास- कृति की फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की। फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की। दर्शकों का कहना था कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग रामायण के समय के अनुसार नहीं, बल्कि आज की बोलचाल के हिसाब से लिखे गए हैं।
आदिपुरुष' में दिखाए गए हनुमान, रावण, इंद्रजीत जैसे किरदारों के संवाद से गुस्सा दर्शकों ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठाई थी। इसके बाद से लोगों ने फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर को ट्रोल करने लगे। हालांकि, राइटर मनोज मुंतशिर ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी सफाई भी पेश की और अब उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।
Updated on:
08 Jul 2023 09:40 am
Published on:
08 Jul 2023 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
