18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चंद्र ग्रहण’ के समय जपे यह ‘मन्त्र ‘

ग्रहण की खास बाते ,मन्त्र के देखें असर 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritesh Singh

Sep 16, 2016

chandra grahan

chandra grahan

लखनऊ , चंद्र ग्रहण पर ख़ास काम जो हर इंसान को करना चाहिए जोकि हम लोग नहीं करते और दुःखों से घिर जाते हैं । पंडित शक्ति मिश्रा के कहा हैं कि किसी भी तरह का समय हो हमें कभी भी अपने ईश्वर को नहीं भूलना चाहिए । ख़ास तौर से जब ग्रहण पड़े क्योकि अच्छे -बुरे दिन सब के आते हैं । आज चंद्र ग्रहण है आज के दिन भगवान शिव की आराधना करने से लाभ होता हैं ।

ॐ नमः शिवाय का मन्त्र का जप करें चाहे ऑफिस में हो या घर पर ग्रहण का असर आप के जीवन पर खास प्रभाव नहीं डाल पायेगा ।

इस बार के चंद्रग्रहण की खास बातें

1. ये चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा.
2. इस चंद्रग्रहण को उपच्छाया या खंडग्रास चंद्रग्रहण कहा जा रहा है.
3. ये चंद्रग्रहण लगभग चार घंटे तक चलेगा.
4. इस बार के चंद्रग्रहण में चंद्रमा धुंधला और हल्का काला दिखाई देगा.
5. ज्योतिषीय गणनाओं के हिसाब से चंद्रमा इस समय कुंभ राशि में होगा.
6. इस बार केतु चंद्रग्रहण लगाएगा.

कब से कब तक रहेगा ग्रहण
1. इस बार ग्रहण का सूतक 16 सितंबर सुबह 10.25 को शुरू होगा.
2. उपच्छाया चंद्रग्रहण 16 सितंबर रात 10.25 से शुरू होगा.
3. चंद्रग्रहण का मध्य परम ग्रास 16 सितंबर की मध्यरात्रि के बाद रात 12:17 मिनट तक रहेगा.
4. सूतक 17 सितंबर की रात 2.24 मिनट तक रहेगा.
5. ग्रहण का कुल समय लगभग 4 घण्टे रहेगा.

ये भी पढ़ें

image