Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के तीन साल पूरे होने पर कई  कार्यक्रम, सीएम ने गिनाई उपलब्धियां

Three Years Of Government:उत्तराखंड में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएम ने अल्मोड़ा में हुए कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही जनसभा कर सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 22, 2025

Three years of BJP government's tenure completed in Uttarakhand

सीएम पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे

Three Years Of Government: भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्टेडियम में जन सेवा थीम पर चिकित्सा एवं बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने यहां जन सभा संबोधित हैं।  उन्होंने कहा कि तीन साल पहले राज्य की जनता ने प्रत्येक पांच साल में सरकार बदलने का मिथक को तोड़ भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। सीएम पद की शपथ लेने के दौरान ही उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी न बना दें तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। कहा कि उसके बाद से अभी तक उन्होंने विकल्प रहित संकल्प पर काम करने का प्रयास किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। कहा कि पिछले तीन साल के भीतर राज्य में सेवा और सुशासन के नए आयाम गढ़े हैं। पिछले तीन साल के दौरान राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में तमाम विकास कार्य किए। तीन वर्षों में औद्योगिक नीति, स्टार्टअप नीति सहित तमाम नीतियों पर काम किया गया। कहा कि पलायन से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसके लिए राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी सशक्त बनाने का काम किया है।

सरकार ने सड़कों का बिछाया जाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा में बेस अस्पताल के भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सोमेश्वर में 50 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा चुका है। पांच करोड़ की लागत से अल्मोड़ा महिला चिकित्सालय को अपग्रेड किया जा रहा है। पीएमजीएसवाई से पिछले  तीन साल में अल्मोड़ा जिले में 248 किमी सड़कों का निर्माण किया गया। लोनिवि से भी कई सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण किया है। चार सौ करोड़ की लागत से अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग को जोड़ने वाले सड़क का निर्माण किया जा रहा। साथ ही करोड़ों की लागत से अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क के चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। उड़ान योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।अल्मोड़ा जिले में 25 से अधिक पार्किंग निर्माण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया की मदद से खोजी जाएंगी सोने-चांदी की खदानें, टास्क फोर्स होगी गठित