
बदलेगा पोरबंदर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का मार्ग
लखनऊ. उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के भिमाना-मावल स्टेशनों के बीच टैक डबलिंग के लिए नान-इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इसके चलते पोरबंदर से 23 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-आनन्द-गोधरा -रतलाम-चंदेरिया-अजमेर के रास्ते चलेगी। जबकि, 19 एवं 20 जनवरी को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस भी अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-गोधरा-आनन्द-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। अहमदाबाद से 23 एवं 24 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद-आनन्द-गोधरा-रतलाम-कोटा-भरतपुर के रास्ते लखनऊ की ओर आएगी।
भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई और अपराध के विरोध में भड़के सपाई
कन्नौज. सपाइयों ने भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई के विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस बीच सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार को जमकर कोसा। समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में बढ़ती महंगाई व बढ़ते अपराधों को लेकर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया।
आर्थिक तंगी से परेशान मरीज ने उठाया आत्मघाती कदम
ललितपुर. आर्थिक तंगी से परेशान टीवी से पीड़ित एक मरीज ने अपने ही हाथों की धार वाली ब्लड से अपना पेट चीरकर आत्महत्या करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया। जिसे गम्भीर हालत में डाक्टरों ने झांसी रैफर कर दिया। कोतवाली महरौनी के अंतर्गत ग्राम अगौरा निवासी 35 वर्षीय बहादुर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जिसके बाद जिला चिकित्सालय व डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
गश्त कर रही रेहरिया पुलिस का बाघ से हुआ सामना
लखीमपुर-खीरी. रेहरिया पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पाठक टीम के साथ जिप्सी पर गश्त कर रहे थे, इसी दौरान साहबगंज ग्राम के निकट रेहरिया जंगल में सड़क के किनारे बाघ से सामना हो गया। चौकी इंचार्ज महेश कुमार पाठक ने तत्काल जगंल किनारे ग्राम साहबगंज पहुंचकर ग्रामीणों को बाघ के बारे में बताते हुए उनके मवेशियों को अंदर बंधवाया और उन्हें भी मकानों में ही रहने को कहा। इस दौरान मनीष पाठक ने वन विभाग को बाघ के बारे में जानकारी दी और काफी देर तक बाघ आमद को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से गश्त करते रहे। बताते हैं कि काफी देर तक बाघ सड़क के किनारे चहल-कदमी करता रहा। इसके बाद वह जंगल के अंदर चला गया।
Published on:
08 Jan 2020 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
