18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर कबतक: मेहंदी में सजाया फारुख का नाम, शादी के पहले टूटा दिल, देखें वीडिया

शहर के बजरिया इलाके में रहने वाले रशीद मजदूरी कर अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं। रशीद की चार बेटियां हैं दो बेटियों को पहले ही शादी हो चुकी है। बीते दिनों तीसरी बेटी की शादी तय हुई थी। सात मार्च को तीसरी बेटी की शादी होनी थी। बेटी की शादी को लेकर परिवार तैयारियों में लगा था, लेकिन शादी के पहले ही लड़के वालों ने दहेज की मांग कर दी। गरीब पिता जब दहेज की मांग को पूरा नहीं कर सका तो लालची दुल्हे ने बरात लाने से मना कर दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 06, 2022

shadi.jpg

बुंदेलखंड. महोबा में शादी की खुशियां दूल्हे की दहेज की मांग के कारण बेरंग हो गईं। बारात न आने की खबर से दुल्हन की हल्दी की रस्म को रोक दिया गया है। वहीं, दुल्हन की मायूसी और परिवार के लोग इस बात से परेशान है कि दूल्हे ने एक बाइक और ₹50 हजार की मांग पूरी न होने पर बरात लाने से ही मना कर दिया। जिसके बाद लड़की का परिवार अपनी बेटी के ऊपर टूटे पहाड़ को देखकर परेशान हैं। परिवार दहेज लोभियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा हैं।

गरीब परिवार बना दहेश का शिकार

शहर के बजरिया इलाके में रहने वाले रशीद मजदूरी कर अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं। रशीद की चार बेटियां हैं दो बेटियों को पहले ही शादी हो चुकी है। बीते दिनों तीसरी बेटी की शादी तय हुई थी। सात मार्च को तीसरी बेटी की शादी होनी थी। बेटी की शादी को लेकर परिवार तैयारियों में लगा था, लेकिन शादी के पहले ही लड़के वालों ने दहेज की मांग कर दी। गरीब पिता जब दहेज की मांग को पूरा नहीं कर सका तो लालची दुल्हे ने बरात लाने से मना कर दिया है।

रोकी गई हल्दी का रस्म

पिता और परिजन बताते हैं कि आज घर में रतजगा हल्दी की रस्म की तैयारियां चल रही थीं। मेहमान आ चुके थे और घर वाले बेटी की शादी को लेकर खुशिया मनवा रहे हैं। इसी दौरान लड़के वालों की तरफ से आए एक फोन से शादी की खुशियों में सन्नाटा पसर गया। आरोप है कि दूल्हा फारुख और उसकी बहन ने दहेज के अलावा एक बाइक और ₹50 हजार रुपये की मांग की है। शादी के ठीक पहले लड़के वालो की इस मांग से गरीब पिता के पैरों से जमीन खिसक गई। शादी के ठीक पहले लड़के ने फरमान सुनाते हुए कि बाइक नहीं तो बरात नहीं, बरात लाने से मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जुगाड़ से चुनाव में खर्च होता है दो नंबर का पैसा, यूपी में 4000 करोड़ खर्च होने के दावा

सदमें में लड़की

बरात लाने से मना करने के बाद बेटी को दुल्हन बनाने का सपना देख रहा परिवार सदमे में है। परिवार के लोग शादी का जोड़ा देखकर मायूस हैं। पिता बताता है कि उसने शादी की तैयारियों को लेकर शादी के कार्ड बांट दिए हैं, खाने- टेंट की व्यवस्था कर दी गई। लेकिन अचानक दहेज की मांग कर उसे लड़के वालों ने उसे लाचार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Petrol Rate Today (6th March 2022), Petrol Price Today in India: ये हैं पेट्रोल की ताजा कीमतें