
लखनऊ के प्रिंस मार्केट में लगी आग
लखनऊ के हजरतगंज में प्रिंस मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को एक इमारत में आग लग गई। चार मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर आग लगी। चौथी मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर में सुबह धुंआं और आग की लपटे देखने को मिली।
आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस की टीम ने पहले पूरे कांप्लेक्स को खाली कराया। इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। मार्केट कॉम्प्लेक्स के घनी आबादी होने के कारण काबू पर काबू पाने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कोचिंग सेंटर से बच्चों को निकाला गया सुरक्षित
प्रिंस मार्केट के चौथी मंजिल पर बने कोचिंग सेंटर में आग से काफी नुकसान हुआ है। तीसरे मंजिल पर कपड़े की 2 दुकानों में भी आग से काफी सामान जल गया। राहत की बात ये रही कि वहीं कोचिंग सेंटर से बच्चे और दुकानों के मालिक आग भड़कने से पहले ही सुरक्षित नीचे आ गए।
पुलिस का कहना है कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताय़ा गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद ही आग लगने की वजह पता चलने की बात कही है।
Updated on:
03 Nov 2022 02:08 pm
Published on:
03 Nov 2022 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
