25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ,खेसारी, पवन सिंह को एक्शन सीखा चुके मास्टर हीरा यादव TOP 10 स्टार में शामिल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो हीरा यादव बहुत ही कम समय में तेजी से बढ़े हैं। उन्होने लगभग सभी सुपरस्टार को एक्शन सिखाया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Apr 14, 2022

File Photo of Action Hero Hira Yadav

File Photo of Action Hero Hira Yadav

पिछले कुछ वर्ष पहले वो वक्त था, जब फिल्मों में एक्शन पर काफी जोर दिया जाता था, लेकिन जितने जरूरी एक्शन होते थे उतने जरूरी ही विलेन भी..यानि अगर बिना विलेन के फिल्म और हीरो की कहानी अधूरी ही मानी जाती थी। एक्शन मास्टर फ़िल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखा जिसने विलेन के किरदार निभाकर ऐसा कॉम्टीशन पैदा किया कि विलेन का रोल प्ले करने वाले बाकी एक्टर भी डर गए। वह नाम आज के समय में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम है हीरा यादव जिनका परिचय देने का मोहताज नही है,हीरा यादव अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड के एक्शन मास्टर रूप में किया था।
उन्होंने अपनी शुरुआती समय बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ को एक्शन का ट्रेनिंग भी दे चुके है।
हीरा यादव एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि" आज के समय मे फिल्मो में दो ही चीज चलते है या तो आपके फ़िल्म का कंटेन्ट अच्छा होना चाहिए या फिल्मो का एक्शन अच्छा होना चाहिए।

उन्होंने भोजपुरी फिल्मो में आने को लेकर बताया कि भोजपुरी हमारी मातृभाषा है क्योंकि की मैं उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र का रहने वाला हूँ यह भोजपुरी का गढ़ माना जाता है। मैंने दिनेश लाल यादव "निरहुआ", पवन सिंह ,खेसारी लाल यादव समेत कई स्टारों को एक्शन सिखया है।

बताते चले कि बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के मिलाकर वो करीब सौ से ज्यादा फिल्मो में बतौर एक्शन मास्टर के रूप में अपनी एक्शन का लोहा मनवा चुके है। यही नही.. उन्होंने कई बड़ी बड़ी फिल्मो में मुख्य खलनायक के रूप में भी अपना छाप छोड़ चुके है। आज भी यंग दर्शक इनके एक्शन और खलनायकी का दीवाना है।


भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में बनने वाली सभी फिल्मो के लिस्ट में इनका नाम पहले दर्ज किया जाता है। अपने काम को लेकर वो हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते है। इन दिनों वो मेरी कॉम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध मुक्केबाज मॅग्नीफ़िसेन्ट मैरी के साथ एक विज्ञापन के शूटिंग में व्यस्त है।
हाल में इनकी एक्शन में बनी फिल्म "आशिकी"बिहार झारखंड के सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था,जिसे दर्शको दर्शको द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला है।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार थे खेसारी लाल यादव , अम्रपाली दुबे अन्य ।हालांकि उनकी कई फिल्में रिलीज को तैयार है जिसमे प्रेम की सौगंध,चांदनी व आदि फिल्मे शामिल है।