24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शमील शम्सी ने  मौलाना डॉ० यासूब अब्बास को लेकर दिया ये बयान

नियुक्तियों के नाम शमिल शम्सी ने साक्षत्कार के एक दिन पहले ही लिखित शिकायत की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 31, 2020

शमील शम्सी ने  मौलाना डॉ० यासूब अब्बास को लेकर दिया ये बयान

शमील शम्सी ने  मौलाना डॉ० यासूब अब्बास को लेकर दिया ये बयान

लखनऊ , शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ० यासूब अब्बास पर सामाजिक कार्यकर्ता शमील शम्सी ने भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप।शिया कॉलेज में नियुक्ति में लगाए गंभीर आरोप अपने रिश्तेदारों को शिया कॉलेज में नौकरी देने का लगाया आरोप वही अपने रिश्तेदारों को कमेटी में भी रखने का आरोप सामाजिक कार्यकर्ता शमील शम्सी ने एलयू वीसी से की मामले की शिकायत 22/12/2020 और 23/12/2020 को हुए कॉलेज में साक्षत्कार पर लगाया गभीर आरोप। पहले से तय था नियुक्तियों के नाम शमिल शम्सी ने साक्षत्कार के एक दिन पहले ही लिखित शिकायत की थी।

कुलपत्ति से और नामो का किया था उजागर दो विभागों में यासूब की दो भाभीयां इरम फातिमा इतिहास विभाग और अमरीन हसन पॉलिटिकल साइंस विभाग में नियुक्त करने की साजिश को पहले ही उजागर कर दिया था। कॉलेज की कमेटी ने सारे विभागों में तो कराया साक्षत्कार पर नही कराया इतिहास और पॉलिटिकल साइंस में साक्षात्कार। इन्ही दोनों विभागों में होना था यासूब की भाभियों की नियुक्ति शमील शम्सी का आरोप है कि नाम उजागर होने की वजह से कॉलेज की कमेटी ने नही कराया इन विभागों में साक्षात्कार