
शमील शम्सी ने मौलाना डॉ० यासूब अब्बास को लेकर दिया ये बयान
लखनऊ , शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ० यासूब अब्बास पर सामाजिक कार्यकर्ता शमील शम्सी ने भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप।शिया कॉलेज में नियुक्ति में लगाए गंभीर आरोप अपने रिश्तेदारों को शिया कॉलेज में नौकरी देने का लगाया आरोप वही अपने रिश्तेदारों को कमेटी में भी रखने का आरोप सामाजिक कार्यकर्ता शमील शम्सी ने एलयू वीसी से की मामले की शिकायत 22/12/2020 और 23/12/2020 को हुए कॉलेज में साक्षत्कार पर लगाया गभीर आरोप। पहले से तय था नियुक्तियों के नाम शमिल शम्सी ने साक्षत्कार के एक दिन पहले ही लिखित शिकायत की थी।
कुलपत्ति से और नामो का किया था उजागर दो विभागों में यासूब की दो भाभीयां इरम फातिमा इतिहास विभाग और अमरीन हसन पॉलिटिकल साइंस विभाग में नियुक्त करने की साजिश को पहले ही उजागर कर दिया था। कॉलेज की कमेटी ने सारे विभागों में तो कराया साक्षत्कार पर नही कराया इतिहास और पॉलिटिकल साइंस में साक्षात्कार। इन्ही दोनों विभागों में होना था यासूब की भाभियों की नियुक्ति शमील शम्सी का आरोप है कि नाम उजागर होने की वजह से कॉलेज की कमेटी ने नही कराया इन विभागों में साक्षात्कार
Published on:
31 Dec 2020 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
