
वोट वाले दिन हर सीमा लांघ दी जाती है: मायावती
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर एक के बाद एक ट्वीट पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि वोट वाले दिन हर सीमा लांघ दी जाती है। यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा इस बात के उदाहरण हैं। फिर भी चुनाव आयोग मामले पर उचित संज्ञान नहीं ले रहे।
भाजपा की निरंकुश सरकार जा रही
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी यह जानते हैं कि तमाम षडयंत्रों के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है। इसलिए वे गैर बीजेपी राज्यों में अनैतिकता, हिंसा के साथ-साथ विपक्ष नेताओं को कभी सीबीआई तो कभी ईडी आदि के जरिये भयभीत करने में जुटे हुए हैं।
भाजपा का अहंकार सर चढ़कर बोल रहा
एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि बीजेपी का अहंकार इतना सर चढ़कर बोल रहा है कि उन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायकों के अपने समर्थन में होने का दावा कर ममता बनर्जी सरकार गिराने की खुलेआम धमकी दे डाली। यह राजनीतिक षडयंत्र है। इसके लिए बंगाल व देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और चुनाव जीतने के बाद अपनी पार्टी छोड़ देंगे।
Published on:
01 May 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
