
ritesh pandey
लोकसभा चुनाव 2024 के ऐन पहले मायावती और बसपा पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यूपी के अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बसपा सुप्रीमो मायावती को सौंप दिया है। दोपहर के 12 बजे यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में रितेश पांडेय ने भाजपा ज्वॉइन कर लिया है।
बसपा के प्राथमिक सदस्य पद से दिया इस्तीफा
बसपा सांसद रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर पार्टी छोड़ने की जानकारी पोस्ट की है।
रितेश पांडेय ने थामा बीजेपी का दामन
बसपा सांसद रितेश पांडेय ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी और यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रितेश पांडेय सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार थे। वहीं यह कयास भी लगाया जा रहा है कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से रितेश पांडेय को कैंडिडेट बना सकती है।
Published on:
25 Feb 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
