scriptबीजेपी में शामिल हुए बसपा सांसद रितेश पांडेय, लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को लगा बड़ा झटका | Mayawati and BSP got a big blow BSP MP Ritesh Pandey left the party | Patrika News
लखनऊ

बीजेपी में शामिल हुए बसपा सांसद रितेश पांडेय, लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को लगा बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव 2024 के ऐन पहले मायावती और बसपा पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।

लखनऊFeb 25, 2024 / 11:27 am

Aman Kumar Pandey

ritesh pandey

ritesh pandey

लोकसभा चुनाव 2024 के ऐन पहले मायावती और बसपा पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यूपी के अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बसपा सुप्रीमो मायावती को सौंप दिया है। दोपहर के 12 बजे यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में रितेश पांडेय ने भाजपा ज्वॉइन कर लिया है।
बसपा के प्राथमिक सदस्य पद से दिया इस्तीफा

बसपा सांसद रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर पार्टी छोड़ने की जानकारी पोस्ट की है।

https://twitter.com/mpriteshpandey/status/1761621243210641629?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

न सपा से दोस्ती न बीजेपी से बैर, राज्यसभा चुनाव में राजा भैया करेंगे सियासी खेल

रितेश पांडेय ने थामा बीजेपी का दामन
बसपा सांसद रितेश पांडेय ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी और यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रितेश पांडेय सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार थे। वहीं यह कयास भी लगाया जा रहा है कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से रितेश पांडेय को कैंडिडेट बना सकती है।

Hindi News/ Lucknow / बीजेपी में शामिल हुए बसपा सांसद रितेश पांडेय, लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को लगा बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो