30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राफेल पर CAG रिपोर्ट: मायावती ने उठाए सवाल, बताया इसे आधा अधूरा

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है

1 minute read
Google source verification
mayawati

राफेल पर CAG रिपोर्ट: मायावती ने उठाए सवाल, बताया इसे आधा अधूरा

लखनऊ. राफेल डील पर सीएजी रिपोर्ट बुधवार को राज्यसभा में पेश की गई। रिपोर्ट में इसे 126 विमानों वाली पिछली सरकार से बेहतर बताया गया है। हालांकि, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर सीएजी रिपोर्ट को जनता की नजरों में अधूरा बताया है। मायावती का कहना है रिपोर्ट न तो सम्पूर्ण है और न ही पूरी तरह से सही है। बीजेपी सरकार में संबैधानिक संस्थाएं अपना काम ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं।

राफेल मुद्दे पर ही एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि बीजेपी व आरएसएस वालों के लिए चौकीदार का महत्तव है, उसकी ईमानदारी का नहीं है। भ्रष्टाचार-मुक्ति, ईमानदारी, देशहित व राष्ट्रीय सुरक्षा सब कुछ चौकीदार पर न्योछावर है। अब चुनाव के समय चौकीदार सरकारी ख़र्चे पर देश भर में घूम-घूम कर सफाई दे रहें है कि वह बेईमान नहीं हैं बल्कि ईमानदार हैं। देश को सोचना है कि ऐसे चौकीदार का आख़िर क्या किया जाये?

रिपोर्ट में नहीं बताया विमान का दाम

सीएजी रिपोर्ट में राफेल विमान के दाम को नहीं बताया गया। इसमें कहा गया है कि पिछली डील में बदलाव करने से देश की 17.08 फीसदी रकम बची। पिछली डील के मुताबिक राफेल विमान की डिलीवरी 72 महीनों में होनी थी लेकिन इस डील में 71 महीनों में ही डिलीवरी हो रही है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शुरुआती 18 राफेल विमान पिछली डील के मुकाबले 5 महीने पहले ही भारत आ जाएंगे।

सीएजी रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय वायुसेना ने एएसक्यूआर (एयर स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमंट्स) की परिभाषा तय नहीं की थी। परिणामस्वरूप कोई भी वेंडर एसक्यूआर का पालन पूरी तरह से नहीं कर पाया। प्रोक्योरमेंट प्रोसेस के दौरान एसक्यूआर लगातार बदले गए। इस कारण तकनीकी और कीमत मूल्यांकन के समय दिक्कतें हुईं।