
Mayawati
लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी ईवीएम हैकिंग को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। ईवीएम को हैक किये जाने के एक साइबर विशेषज्ञ के दावे को लेकर मायावती ने मांग की है चुनाव आयोग अगला लोकसभा चुनाव मतपत्र से ही कराये।
जनता की आशंका का समय पर संतोषजनक समाधान हो-
मंगलवार को जारी बयान में मायावती ने कहा कि लंदन में एक साइबर विशेषज्ञ द्वारा यह दावा करना कि 2014 में लोकसभा चुनाव के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों के पिछले विधानसभा चुनावों में ईवीएम के जरिये जबरदस्त धांधली की गई थी, ईवीएम धांधली पर जारी विवाद को और भी ज्यादा गंभीर बनाता है। मायावती ने इस मामले पर तत्काल जरूरी ध्यान देने की मांग करते हुए कहा कि वोट हमारा राज तुम्हारा, नहीं चलेगा, इसलिये जनता की इस आशंका का समय पर संतोषजनक समाधान होना जरूरी है।
यह भाजपा को सीधे व साफ तौर पर कठघरे में खड़ा करता है-
मायावती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा यह गहरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुये भाजपा को सीधे व साफ तौर पर कठघरे में खड़ा करता है। उन्होंने आगे केन्द्र सरकार को निशाने पर लेते हुये कहा कि इस आरोप की उचित जांच कराने की इस सरकार से उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसलिये चुनाव चुनाव आयोग की ही भूमिका अहम हो जाती है।
जनता आशंकित हो कि उसका अपना वोट अब उसका नहीं रहा-
मायावती ने कहा कि इन आरोपों से जनता आशंकित व भयभीत है कि उसका अपना वोट अब उसका नहीं रहा। यही वजह है कि भाजपा केन्द्र ही नहीं बल्कि देश के ज्यादातर प्रदेश में सत्ता में आ गई है। इसी के मद्देनजर उन्होंने चुनाव आयोग से ईवीएम की बजाय मतपत्र से ही चुनाव कराने की मांग की है।
Published on:
22 Jan 2019 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
