
Mayawati
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 2019 चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है और इसके मद्देनजर उन्होेंने आज कुछ अहम फैसले लिए हैं। मायावती के नेत्रत्व में आज लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक बुलाई गई थी जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में पार्टी के नए राष्ट्रीय महासचिव का ऐलान हुआ वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष की भी घोषणा हुई।
राजभर बने बसपा राष्टीय महासचिव-
शनिवार को बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है जिसमें अचल राजभर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है, वहीं आरएस कुशवाहा को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। आपको बताे दें कि अचल राजभर इससे पहले बसपा के प्रदेश अध्य्क्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मायावती ने आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति तैयार करने और संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के सभी छोटे और बड़े पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी। लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा एक दूसरे से पहले ही हाथ मिला चुकी हैं। वहीं यह बैठक इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि कैराना-नूरपुर उपचुनाव होने वाले हैं वहीं ऐसे कई अहम मामले हैं जिसपर बसपा को जल्द से जल्द रणनीति तय करनी है।
पीएम मोदी के चार साल पर किया हमला-
बैठक खत्म होने के बाद मायावती ने संवाददाताओं से बात करे हुए पीएम मोदी के चार साल पूरे होने पर जमकर हमला किया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल विफल रहा है। पीएम मोदी को अपनी सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने का अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार की तो अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मायावती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू के कठुआ तथा यूपी में उन्नाव दुष्कर्म मामले को सत्ता के बलबूते दबाने की कोशिश की है।
Published on:
26 May 2018 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
