30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती को फिर लगा बड़ा झटका, बसपा के ये बड़े नेता कांग्रेस में हुए शामिल

निकाय चुनाव से ठीक पहले मायावती के लिए मुश्किल समय...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Oct 23, 2017

Mayawati BSP leaders join congress in UP India Hindi News

मायावती को फिर लगा बड़ा झटका, बसपा के सैकड़ों नेता कांग्रेस में हुए शामिल

लखनऊ. निकाय चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में लखनऊ, बहराइच, बांदा के सैकड़ों बसपाइयों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। प्रदेश उपाध्यक्ष और ज्वाइनिंग प्रभारी मदन मोहन शुक्ला ने बसपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वालों को पार्टी की सदस्यता दिलायी।

ये लोग हुए शामिल

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में लखनऊ के प्रो. फहीमुद्दीम, डॉ तौसीफ आलम, डॉ मिनहाज हुसैन, बहराइच से अलका महफूज, अरशद सिद्दीकी, सगीर आलम खान, मो. कलीम अंसारी, मिज्जन मिर्जा, मो. खुर्शीद अहमद अशर्फी, महफूज अहमद, कलीम अहमद कुरैशी, रमजान कुरैशी, बांदा के पूर्व सदस्य जिला पंचायत और मंडल को-आर्डिनेटर मोहम्मद इदरीश, सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डा. अब्दुल अजीज खां, सुरेन्द्र कुमार नामदेव समेत सैंकड़ों लोग शामिल हैं। प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा और पुराने व समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने किया ऐसा ट्वीट, हिल गई पूरी यूपी सरकार!

राजबब्बर से की मुलाकात

वीरेंद्र मदान ने बताया कि इन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर से भी मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी के लिए निष्ठा के साथ काम करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने पार्टी की विचारधारा व संगठन मजबूत बनाने की बात कही।

यह भी पढ़ें: आजम खान हैं आईएसआई एजेंट, पूर्व सांसद ने लगाए कई गंभीर आरोप

राजबब्बर ने की समीक्षा बैठक

रविवार को प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने झांसी व चित्रकूट मंडल के प्रमुख नेताओं से सियासी हालात पर चर्चा की। निकाय चुनाव पूरी ताकत से लडऩे का फैसला लिया गया। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, ओमप्रकाश रिछारिया, विवेक कुमार सिंह, बादशाह सिंह, विनोद चतुर्वेदी, दलजीत सिंह और गयादीन अनुरागी सहित जिला व शहर अध्यक्षों समेत अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। दो घंटे से अधिक समय चली बैठक में निकाय चुनाव व स्थानीय स्तर पर पार्टी मजबूत करने पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारों को योगी सरकार का बहुत बड़ा तोहफा, यूपी के प्राइमरी स्कूलों में टीचरों की बंपर भर्ती

Story Loader