
18 मई को मायावती ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
UP News: निकाय चुनाव में बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। यूपी के 17 नगर निगमों के एक भी सीट पर बसपा के उम्मीदवार नहीं जीत पाए। जबकि पिछले चुनाव में बसपा के 2 मेयर बने थे। इसी को देखते हुए बसपा सुप्रीमों ने 18 मई को इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीएसपी के सभी बड़े नेताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है।
नगर निकाय चुनाव में बसपा उत्साह के साथ मैदान में उतरी। स्थानीय समीकरणों के ध्यान में रखकर लोगों को टिकट बांटे लेकिन अपनी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकीं। इसी को देखते हुए बताया मायावती इस बैठक में निकाय चुनाव में हार को लेकर समीझा करेंगी। माना जा रहा है कि भीतरघाती नेताओं और बागियों पर गाज गिर सकती है।
17 नगर पालिका पर बसपा कर पाई जीत दर्ज
बसपा मेयर की एक भी सीट जीतने में विफल रही। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर भी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। नगरपालिका चुनाव में 199 सीटों में से बसपा ने 17 सीटों पर तो नगर पंचायत की 544 सीटों में से 44 सीटों पर जीत दर्ज कर पाने में कामयाब रही। इस प्रकार के रिजल्ट ने बसपा की उम्मीदों और रणनीति को धराशायी कर दिया है।
Updated on:
15 May 2023 12:25 pm
Published on:
15 May 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
