22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनी मिल घोटाले को लेकर मायावती ने दी सफाई, सीबीआई को बताया ‘तोता’

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को उनकी सरकार के दौरान चीनी मिलों की बिक्री में पाई गई अनियमितताओं को लेकर लग रहे आरोप पर सफाई दी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Apr 27, 2019

Mayawati

Mayawati

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को उनकी सरकार के दौरान चीनी मिलों की बिक्री में पाई गई अनियमितताओं को लेकर लग रहे आरोप पर सफाई दी। उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान ही इतने पुराने मामले को उठाना भाजपा सरकार की एक साजिश है। मायावती ने इस मामले की जांच कर रही एजेंसी सीबीआई को तोता भी करार दिया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ आ रही फ्लाइट के एक यात्री ने अचानक खोल दिया गेट, मचा हड़कंप, आफत में फंसी 170 की जान

चीनी मिलों की बिक्री मामले पर दी सफाई, सीबीआई तो बताया तोता-

चीनी मिलों की बिक्री को लेकर सीबीआई जांच और खुद के नाम को उछाले जने पर उन्होंने कहा कि यूपी में चनी मिलों की बक्री मामले का राजनीतिकरण किया जा रह है। मायावती ने कहा कि इतने पुराने मामले में सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने सपष्ट कहा कि चीनी मिलों की बिक्री में मेरी कोई भूमिका नहीं थी। न इसको लेकर मुझे जानकारी दी गई थी। इसपर फैसला कैबिनेट ने लिया गया। मायावती ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है महागठबंधन की सफलता से भाजपा बौखला गई है, इसलिए चुनाव के दौरान यह कार्रवाई सीबीआई से करवा रही है। सीबीआई को तोते की तरह इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के हमले पर मायावती का जोरदार पलटवार, दिया यह बयान

चुनाव के दौरान फैलाया जा रहा भ्रम-

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमें जांच पर ऐतराज नहीं है, लेकिन चुनाव के दौरान ऐसा कर जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है। यह मेरे खिलाफ साजिश है, लेकिन जनता सब समझती है। भाजपा जनता को जनहित के मुद्दों से भटका रही है। चीनी मिली में ऑडिट की रिपोर्ट में भी सीएम के संबंध में कोई टिप्पणीं नहीं की गई थी। जिससे साफ है कि केंद्र सरकार चुनाव प्रभावित करने के लिए कोशिश कर रही है...