29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती का प्रधानमंत्री से सवाल, कहा पिछले पांच साल में एक भी राफेल विमान भारतीय बेड़े में क्यों नहीं हुआ शामिल

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राफेल बयान पर सवाल दागे हैं

less than 1 minute read
Google source verification
modi and mayawati

मायावती का प्रधानमंत्री से सवा, कहा पिछले पांच साल में एक भी राफेल विमान भारतीय बेड़े में क्यों नहीं हुआ शामिल

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राफेल बयान पर सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर राफेल विमान पाक के साथ लड़ाई में काम आ सकता था, तो पिछले 5 सालों में इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय बेड़े में शामिल किया गया? मायावती का कहना है कि अगर ऐसी बात थी तो बीजेपी द्वारा देश की रक्षा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया।

देश राफेल की कमी महसूस कर रहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश राफेल विमान की कमी महसूस कर रहा है। पुलवामा हमले और आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भारत के पास राफेल विमान होता तो बात ही कुछ और होती। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साध कर कहा था कि वे उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आलोचना करने और गलतियां निकालने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन देश के सुरक्षा हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। मायावती ने इसी बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है।