
‘दोगला चरित्र’ वाला बयान बन गया चर्चा का केंद्र! Image Source - 'FB' @bsp4up
Mayawati Lucknow Rally: बसपा सुप्रीमो मायावती 9 साल के लंबे अंतराल के बाद लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं। अबंडेकर मैदान में आयोजित रैली में उन्होंने अपने भतीजे आकाश के साथ मंच संभाला और वहां उपस्थित लाखों समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रैली में बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत पांच राज्यों से समर्थक पहुंचे।
मायावती ने मंच से योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि वर्तमान सरकार की आभारी हैं क्योंकि अंबेडकर पार्क में आने वाले लोगों से टिकटों का पैसा सपा सरकार की तरह दबाकर नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि बसपा के आग्रह पर पार्क की मरम्मत पर पूरा खर्च किया गया, जबकि सपा सरकार ने पार्क के रखरखाव पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया।
मायावती ने कहा कि जब सपा की सरकार नहीं थी, तो उन्होंने मीडिया पर खबर छपवाकर कांशीराम के नाम पर संगोष्ठी आयोजित करने का दावा किया। लेकिन सत्ता में रहते हुए उन्हें कुछ याद नहीं आता। बसपा ने कांशीराम के नाम पर कॉलेज और संस्थानों के नाम रखे, योजनाएं शुरू कीं, लेकिन सपा ने सब बदल दिया। यह उनका दोगला चरित्र है।
मायावती ने कहा कि जब सपा सत्ता में नहीं होती, तो उन्हें पीडीए याद आता है। ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहना जरूरी है। उन्होंने अपने भाषण में समर्थकों को जागरूक किया कि राजनीति में सतर्क रहना और अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना जरूरी है।
रैली में मायावती ने बसपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को चुनावों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बसपा ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के लिए योजनाएं बनाई हैं और भविष्य में भी उनका उद्देश्य यही रहेगा।
Updated on:
09 Oct 2025 11:39 am
Published on:
09 Oct 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
