
Mayawati
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती उपचुनाव में करारी हार के बाद बेहद नाराज चल रही हैं। यूपी में नहीं बल्कि महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बसपा को एक भी जीत हाथ नहीं लगी। पार्टी को चुनाव में नुक्सान पहुंचाने के लिए मायावती ने मतगणना के दिन ही नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र के बसपा अध्यक्ष को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा से निष्कासित कर दिया था। जिससे उन्होंने साफ संकेत दे दिए पार्टी में बागी और अनुशासनहीन नेताओं के खिलाफ वह तुरंत सख्त कार्रवाई करेंगी। वहीं पार्टी के एक सांसद ने गुरुवार को जो किया उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती ऐसा ही कोई कदम दोबारा उठा सकती हैं।
सपा के कार्यक्रम में बसपा का सांसद-
बहुजन समाज पार्टी के सांसद श्याम सिंह यादव ने गुरुवार को देश में 'लौह पुरुष' के नाम से विख्यात वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। श्याम सिंह न सिर्फ सपा के प्रोग्राम में शामिल हुए बल्कि मायावती को इसकी जानकारी होने के सवाल पर यह भी कहा कि वह किसी ने नहीं डरते। सपाईयों को उन्होंने अपना भाई बताया और आगे भी उनके कार्यक्रमों में शामिल होने की बात कही। खुद के सांसद बनने के श्रेय उन्होंने सपा को दिया। पार्टी लाईन से हटकर श्याम सिंह का यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उपचुनाव में मिली थी जिम्मेदारी-
उपचुनाव में यादवों को साथ लाने के लिए बसपा सुप्रीमो ने जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव को जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। पहली बार उपचुनाव लड़ीं बसपा सभी सीटों हार गई। ऐसे में श्याम सिंह का सपा के कार्यक्रम में जाना मायावती को और नाराज कर सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस पर कोई एक्शन लेती हैं।
Published on:
01 Nov 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
