20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती ले सकती हैं इस सांसद के खिलाफ बड़ा एक्शन, पार्टी लाइन से हटकर किया है ऐसा काम

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती उपचुनाव में करारी हार के बाद बेहद नाराज चल रही हैं.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 01, 2019

mayawati.jpg

Mayawati

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती उपचुनाव में करारी हार के बाद बेहद नाराज चल रही हैं। यूपी में नहीं बल्कि महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बसपा को एक भी जीत हाथ नहीं लगी। पार्टी को चुनाव में नुक्सान पहुंचाने के लिए मायावती ने मतगणना के दिन ही नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र के बसपा अध्यक्ष को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा से निष्कासित कर दिया था। जिससे उन्होंने साफ संकेत दे दिए पार्टी में बागी और अनुशासनहीन नेताओं के खिलाफ वह तुरंत सख्त कार्रवाई करेंगी। वहीं पार्टी के एक सांसद ने गुरुवार को जो किया उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती ऐसा ही कोई कदम दोबारा उठा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- वल्लभ भाई पटेल को लेकर प्रियंका गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, बोलीं- मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि...

सपा के कार्यक्रम में बसपा का सांसद-

बहुजन समाज पार्टी के सांसद श्याम सिंह यादव ने गुरुवार को देश में 'लौह पुरुष' के नाम से विख्यात वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। श्याम सिंह न सिर्फ सपा के प्रोग्राम में शामिल हुए बल्कि मायावती को इसकी जानकारी होने के सवाल पर यह भी कहा कि वह किसी ने नहीं डरते। सपाईयों को उन्होंने अपना भाई बताया और आगे भी उनके कार्यक्रमों में शामिल होने की बात कही। खुद के सांसद बनने के श्रेय उन्होंने सपा को दिया। पार्टी लाईन से हटकर श्याम सिंह का यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- बैन के बाद पन्नी का आया विकल्प, अब इस चीज को इस्तेमाल करने का आया निर्देश, तुरंत हुआ लागू

उपचुनाव में मिली थी जिम्मेदारी-

उपचुनाव में यादवों को साथ लाने के लिए बसपा सुप्रीमो ने जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव को जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। पहली बार उपचुनाव लड़ीं बसपा सभी सीटों हार गई। ऐसे में श्याम सिंह का सपा के कार्यक्रम में जाना मायावती को और नाराज कर सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस पर कोई एक्शन लेती हैं।