
MAYAWATI
Mayawati on Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि देश में अपराधियों को उनके अपराध की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन उनके परिवार और नजदीकी लोगों को नहीं।
मायावती ने पोस्ट कर लिखा, “देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए तथा इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने 'कानून द्वारा कानून का राज’ (Rule of Law By Law) स्थापित करके भी दिखाया है। बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए।”
उन्होंने आगे लिखा, “हालांकि, उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है। जबकि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिये, जो ऐसे तत्वों से मिलकर, पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।”
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आपराधिक मामले में किसी आरोपी या संदिग्ध, यहां तक कि दोषी के भी मकान को ध्वस्त नहीं किया जा सकता है। शीर्ष अदालत ने कुछ राज्यों में प्रशासन द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की।
Published on:
03 Sept 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
