18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई पर कार्रवाई के खिलाफ मायावती का बेहद आक्रामक अंदाज, कहा- भाजपा ने 2000 करोड़ में खरीदे गरीबों के वोट, हम डरने वाले नहीं

- भाई और बसपा उपाध्यक्ष आनंद कुमार (Anand Kumar) पर आयकर विभाग की छापेमारी - आयकर विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई के खिलाफ BSP सुप्रीमो मायावती आईं सामने - सरकार कर रही दलितों और वंचितो को दबाने का काम- Mayawati - बीजेपी सरकार के इन हथकंडों के सामने Bahujan Samaj Party डरने और झुकने वाली नहीं

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jul 19, 2019

Mayawati Statement on Income Tax raid Anad Kumar BSP

भाई पर कार्रवाई के खिलाफ मायावती का बेहद आक्रामक अंदाज, कहा- भाजपा ने 2000 करोड़ में खरीदे गरीबों के वोट, हम डरने वाले नहीं

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) शुक्रवार को बेहद आक्रामक अंदाज में दिखीं। बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने भाई और बसपा उपाध्यक्ष आनंद कुमार (Anand Kumar) पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी के खिलाफ खुद मोर्चा संभाला है। आईटी रेड (IT Raid) की खिलाफत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। मायावती (Mayawati) ने बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को वंचितों को आगे बढ़ने से तकलीफ हो रही है। लेकिन बीजेपी को अपनी ओर भी झांककर देखना चाहिए। चुनाव के दौरान बीजेपी (BJP) के खाते में 2000 करोड़ से ज्यादा आए लेकिन इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया, कि इतनी मोटी रकम कहां से आई। इसकी भी जांच होनी चाहिए।


यह भी पढ़ें: छह घंटे की पूछताछ में गायत्री प्रजापति का हुआ यह हाल, बंद कमरे में किये ऐसे खुलासे, बढ़ी मुसीबत

मायावती ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

मायावती (Mayawati) ने कहा कि भाजपा के पास 2000 करोड़ से ज्यादा की बेनामी सम्पत्ति आई और उसी सम्पत्ति से उन्होंने लोकसभा चुनाव में गरीबों के वोट खरीदे। उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार को छोड़ दो तो पिछली सभी सरकारें और वर्तमान में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी मिलकर दलितों और वंचितो को दबाने का काम कर रही है। मायावती (Mayawati) ने कहा कि हम तो खुली किताब की तरहा हैं, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। लेकिन अगर भाजपा या उनकी सरकार दलितों और वंचितों को दबाने का काम करेगी तो बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ मैं और मेरी पार्टी खुलकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप से सुधरेगी गांव की अर्थव्यवस्था, गाय उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा, मैनुफैक्चरिंग से लेकर मार्केटिंग कराएगी सरकार

केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग

वहीं मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार के इन हथकंडों के सामने बसपा डरने और झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षड्यंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब उनके भाई-बहन समेत परिवार के दूसरे सदस्यों को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही घिनौनी हरकत उनके खिलाफ इस पार्टी की सरकार ने 2003 में भी आयकर और सीबीआई समेत दूसरी एजेंसियों के जरिए की थी। तब काफी संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट से उन्हें न्याय मिल पाया था और अब एक बार फिर इस सरकार ने वही काम शुरू किया है।