
मायावती ने साधा मेनका गांधी पर निशाना, वोटरों को धमकाने वाले बयान पर कही बड़ी बात
लखनऊ. बहुजन साम पार्टी की प्रमुख मायावती ने वोटरों को धमकाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर वोटबैंक की राजनीति करने पर भाजपा सरकरा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा की बीजेपी नेताओं ने कालाधन, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी और किसानों को भुलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनाव में भुन्ना शुरू किया। लेकिन जब इससे भी मन नहीं भरा तो वोटरों को काम न करने की धमकी देने जैसे भाषण दिया जाता है जो कि निंदनीय है। मायावती का इशारा पीलीभीत सांसद मेनका गांधी पर है। सुलतानपुर से प्रत्याशी घोषित की गईं मेनका ने कुछ दिन पहले वहां के मुस्लिम बहुल्य इलाके तुराबखानी में मुस्लिमों को वोट के लिए धमकाने का प्रयास किया। अगर कोई मुस्लिम साथ न दे और बाद में काम के लिए किसी काम के लिए आता है, तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता। मेनका गांधी के बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
Published on:
14 Apr 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
