19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती ने कहा यूपी में चल रहा जंगलराज, पूर्व की और वर्तमान सरकार एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

- मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था पर वर्तमान व पूर्व की सरकारों पर किया कटाक्ष - कहा यूपी में चल रहा है जंगलराज

less than 1 minute read
Google source verification
मायावती ने कहा यूपी में चल रहा जंगलराज, पूर्व की और वर्तमान सरकार एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

मायावती ने कहा यूपी में चल रहा जंगलराज, पूर्व की और वर्तमान सरकार एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

लखनऊ. राजनीति की धुरंधर खिलाड़ियों में से एक बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक ओर अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भाजपा का समर्थन किया है, तो वहीं दूसरी ओर उनपर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कानून व्यवस्था के मामले में पूर्व की सभी सरकारें और वर्तमान सरकार को एक जैसा बताया है।

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार को छोड़कर पूर्व की रही सभी सरकारें व वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था के मामले में एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। पहले हल्लाबोल और अब मॉब लिंचिंग आदि का जंगलराज यूपी में चल रहा है। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने ये भी कहा कि अब तक की सभी राज्य व केंद्र सरकारों ने सभी दांच एजेंसियों को अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है और यह बात किसी से छिपी नहीं है।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इससे पहले मायावती ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अन्य विफक्षी दलों के नेता का कश्मीर जाना अनुचित ठहराया। मायावती ने कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद वहां हालात सामान्य होने में समय लगेगा। इसका इंतजार किया जाना बेहतर है। ऐसे में कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं का बिना अनुमति के कश्मीर जाना केंद्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका जैसा है।

ये भी पढ़ें:बंग्लादेश की अर्थव्यवस्था हमसे बेहतर: अखिलेश यादव