
मायावती ने कहा यूपी में चल रहा जंगलराज, पूर्व की और वर्तमान सरकार एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार को छोड़कर पूर्व की रही सभी सरकारें व वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था के मामले में एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। पहले हल्लाबोल और अब मॉब लिंचिंग आदि का जंगलराज यूपी में चल रहा है। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने ये भी कहा कि अब तक की सभी राज्य व केंद्र सरकारों ने सभी दांच एजेंसियों को अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है और यह बात किसी से छिपी नहीं है।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
इससे पहले मायावती ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अन्य विफक्षी दलों के नेता का कश्मीर जाना अनुचित ठहराया। मायावती ने कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद वहां हालात सामान्य होने में समय लगेगा। इसका इंतजार किया जाना बेहतर है। ऐसे में कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं का बिना अनुमति के कश्मीर जाना केंद्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका जैसा है।
Updated on:
26 Aug 2019 03:57 pm
Published on:
26 Aug 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
